
Unnao DMO caught red handed taking bribe of ten thousandउत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ की विजिलेंस टीम ने जिला मलेरिया अधिकारी को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। जिसे अपने साथ लखनऊ ले गई। लखनऊ में जिला मलेरिया अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके खिलाफ विभागीय बाबू ने शिकायत की थी। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने बताया था कि जिला मलेरिया अधिकारी 50 दिन का चिकित्सीय अवकाश को अग्रसारित करने के लिए दस हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। मना करने पर उनके चिकित्सीय अवकाश को आगे नहीं भेजा गया। लखनऊ बिजनेस टीम की कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। जिला मलेरिया अधिकारी 2018 से उन्नाव में तैनात है।
Unnao DMO caught red handed taking bribe of ten thousand पिछले 6 साल से तैनात जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव को विजिलेंस टीम लखनऊ ने गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ विभाग में ही तैनात माइक्रोबायोलॉजिस्ट केके गुप्ता ने शिकायत की थी। अपने शिकायती पत्र में केके गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 50 दोनों का चिकित्सीय अवकाश पत्र डीएमओ रमेश चंद्र यादव के सामने रखा था। लेकिन उन्होंने आगे बढ़ाने के लिए दस हजार रुपए की मांग की। नहीं देने पर उनका चिकित्सीय अवकाश पत्र आगे नहीं भेजा गया।
Unnao DMO caught red handed taking bribe of ten thousand सोमवार की दोपहर में लखनऊ की विजिलेंस टीम ने अपनी व्यू रचना रची। दस हजार रुपए के साथ केके गुप्ता को जिला मलेरिया अधिकारी के कमरे में भेजा गया। जहां रुपए देते समय विजिलेंस की टीम ने उन्हें लगे हाथ पकड़ लिया। जिनके खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान थाना लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है। विजिलेंस टीम रमेश चंद यादव को कोर्ट में पेश कर जेल भेज देगी। डीएम गौरांग राठी और एसपी दीपक भूकर ने बताया कि लखनऊ की विजिलेंस टीम जिला मलेरिया अधिकारी को अपने साथ ले गई है।
Updated on:
08 Oct 2024 02:07 pm
Published on:
08 Oct 2024 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
