scriptडॉक्टर से परामर्श लेने के लिए अब अस्पताल आने की जरूरत नहीं, घर बैठे इन नंबरों से प्राप्त करें जानकारी | Doctor advice from on the telephone | Patrika News

डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए अब अस्पताल आने की जरूरत नहीं, घर बैठे इन नंबरों से प्राप्त करें जानकारी

locationउन्नावPublished: Jan 16, 2022 10:38:51 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

कोरोनावायरस मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने टेलीमेडिसिन के माध्यम से लोगों को सलाह देने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक को के नंबर जारी कर उनसे फोन पर चला लेने की जानकारी दी गई है। जिसमें जिला अस्पताल के सभी विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल है।

डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए अब अस्पताल आने की जरूरत नहीं, घर बैठे इन नंबरों से प्राप्त करें जानकारी

डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए अब अस्पताल आने की जरूरत नहीं, घर बैठे इन नंबरों से प्राप्त करें जानकारी,See how the ruckus happened in the video, case filed against 25 people who vandalized in the tehsil,See how the ruckus happened in the video, case filed against 25 people who vandalized in the tehsil,डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए अब अस्पताल आने की जरूरत नहीं, घर बैठे इन नंबरों से प्राप्त करें जानकारी,डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए अब अस्पताल आने की जरूरत नहीं, घर बैठे इन नंबरों से प्राप्त करें जानकारी

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला अस्पताल में एक बार फिर टेलीमेडिसिन सेवा को शुरू किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के 16 डॉक्टरों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से मरीज घर बैठे सलाह ले सकते हैं। जरूरत पड़ने पर उन्हें अस्पताल बुलाया जाएगा। सबसे बड़ी बात है कि यह सभी डॉक्टर अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉक्टर हैं।

यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन केंद्र में प्लास्टिक के अंगूठे क्यों, जानें पूरा मामला

अस्पताल में मरीजों की भीड़ कम करने के लिए उद्देश्य जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है। यह सेवा सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक मिलेगी। जिला अस्पताल में उपस्थित विशेषज्ञ डॉक्टरों के नाम और मोबाइल नंबर इस प्रकार हैं

डॉ. आलोक पांडे फिजीशियन- 9415475249

डॉ शोभित अग्निहोत्री चेस्ट फिजीशियन- 9140079743

डॉ. एस के पांडे हृदय रोग विशेषज्ञ- 9839465508

डॉ. बृज कुमार बाल रोग विशेषज्ञ- 9026706476

यह भी पढ़ें

कौशल विकास केंद्र में प्लास्टिक के फिंगरप्रिंट मिलने का मामला, सीडीओ ने बैठाई जांच

डॉ. फैसल जुबेर वरिष्ठ नेत्र सर्जन- 8808815354

डॉ. रमेश कुमार परामर्शदाता बाल रोग- 9415541434,

डॉ. मोहम्मद अहमद ईएनटी सर्जन -9415764541

डॉ मनोज कुमार अस्थि रोग परामर्शदाता- 9005664900

यह भी पढ़ें

मकर संक्रांति के अवसर पर उमड़ी भक्तों की भीड़, सीडीओ ने कहा…

डॉ. अजीत सिंह परामर्शदाता अस्थि रोग- 9415431742

डॉ संजीव कुमार नेत्र सर्जन- 94585 21 288

डॉ. अनिल त्रिपाठी होम्योपैथ- 9415749755

यह भी पढ़ें

सपा नेत्री काजल निषाद ने मोदी और अमित शाह को लेकर कह दी बड़ी बात

डॉ राजेश दीक्षित आयुर्वेद- 7011762574

डॉ. तव्वाब यूनानी- 9918097180

डॉ जीपी सचान सर्जन- 9415725337

डॉ. अहमद अली डेंटल सर्जन- 9455026233

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो