scriptचेकिंग के दौरान डॉक्टर के महिला मरीज के साथ किए गए इस व्यवहार से मचा हड़कंप, विरोध करने पर तीमारदार के साथ मारपीट | Doctor misbehaves with female patient | Patrika News
उन्नाव

चेकिंग के दौरान डॉक्टर के महिला मरीज के साथ किए गए इस व्यवहार से मचा हड़कंप, विरोध करने पर तीमारदार के साथ मारपीट

लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मेडिकल कॉलेज का मामला, आरोपी डॉक्टर ने घटना से किया इंकार, कहा वह रूटीन चेकिंग में था

 

उन्नावDec 09, 2018 / 06:40 pm

Narendra Awasthi

लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मेडिकल कॉलेज का मामला, आरोपी डॉक्टर ने घटना से किया इंकार, कहा वह रूटीन चेकिंग में था

चेकिंग के दौरान डॉक्टर के महिला मरीज के साथ किए गए इस व्यवहार से मचा हड़कंप, विरोध करने पर तीमारदार के साथ मारपीट

उन्नाव. धरती का देवता कहा जाने वाला डॉक्टर जब राक्षसी प्रवृति का हो जाए तो उस स्वास्थ्य केंद्र को क्या कहा जाए। सोहरामऊ स्थित प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर ने महिला मरीज के साथ ऐसी हरकत की डॉक्टरी का पेशा भी शर्मसार हो जाए। डॉक्टर के द्वारा महिला मरीज के साथ की गई हरकत का विरोध करने पर तीमारदारों के साथ मारपीट करने लगा। जिससे तीमारदार को चोट भी आई। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। इस संबंध में डॉक्टर से बातचीत करने पर उन्होंने घटना से इनकार किया।

लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है मेडिकल कॉलेज

लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेडिकल कॉलेज संचालित है। जिसमें अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज बाईपास निवासी रोहित कुमार पुत्र स्व.प्रेमकांत गुप्ता अपनी पत्नी राधिका गुप्ता का इलाज कराने के लिए एक सप्ताह पूर्व भर्ती कराया था। जिनका ऑपरेशन बुधवार को हुआ था। पीड़ित रोहित कुमार ने बताया कि शनिवार को वह अपनी पत्नी के साथ वार्ड में आराम कर रहे थे। उसी समय संस्थान के सुपरिटेंडेंट कर्नल प्रधुम्न सिंह गस्त के लिए आए और उन्होंने उनकी पत्नी को गलत नियत से पकड़ लिया। डॉक्टर की इस हरकत से पत्नी चिल्लाने लगी। इस संबंध में रोहित कुमार ने बताया कि विरोध करने पर कर्नल प्रधुम्न सिंह ने उसके साथ मारपीट करने लगे और वार्ड से बाहर कर दिया। वार्ड के बाहर एक बार फिर उसके साथ मारपीट की गई। इस संबंध में रोहित कुमार ने सोहरामऊ थाना में तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत करने की मांग की। थानाध्यक्ष सोहरामऊ ने बताया कि तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है जांच की जा रही है। इस संबंध में बातचीत करने पर कर्नल प्रद्युम्न चिमने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि वह रूटीन चेकिंग मर गए थे।

Hindi News / Unnao / चेकिंग के दौरान डॉक्टर के महिला मरीज के साथ किए गए इस व्यवहार से मचा हड़कंप, विरोध करने पर तीमारदार के साथ मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो