scriptबस अनियंत्रित होकर पलटी, लगभग दो दर्जन यात्री घायल, 6 को ट्रामा सेंटर किया गया रेफर | dozen of people injured in bus road accident in sandeela unnao up | Patrika News

बस अनियंत्रित होकर पलटी, लगभग दो दर्जन यात्री घायल, 6 को ट्रामा सेंटर किया गया रेफर

locationउन्नावPublished: Feb 10, 2018 12:11:19 pm

संडीला मियागंज उन्नाव मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित मिनी बस के पलटने से लगभग दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

unnao

उन्नाव. संडीला मियागंज उन्नाव मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित मिनी बस के पलटने से लगभग दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। संडीला से उन्नाव आ रही मिनी बस के पलटने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। बस पलटते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग राहत कार्य मैं हाथ जुटाने के लिए आ गए। बस में फंसे यात्रियों व घायलों को बाहर निकाला गया। जिन्हें उपचार के लिए मियागंज स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिसमें छह यात्री की गंभीर स्थिति को देखते हुए। लखनऊ रेफर कर दिया गया सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। बस के नीचे किसी के दबे होने की आशंका से बस को सीधी कराया गया। बस के नीचे किसी के ना मिलने से लोगों ने राहत महसूस किया। वह घटना के बाद चालक व कंडक्टर मौके से फरार हो गए।

बस संडीला से उन्नाव आ रही थी

घटना आसीवन थाना क्षेत्र के संडीला उन्नाव मार्ग पर स्थिति महमूदपुर गांव के पास की है। संडीला से उन्नाव आ रही यात्रियों से खचाखच भरी मिनी बस महमूदपुर के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। यात्रियों से भरी बस को पलटते देख ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। किसी भी सूचना पाकर 108 नंबर एंबुलेंस में मौके पर पहुंच गई घायलों को निकाल कर मियां गंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने अनिल, सुरेश चंद्र, हृदय नारायण, मोनी, कुंता, रामकुमार की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों में अनिल पुत्र हृदयनारायण निवासी आसीवन, उपासना पुत्री किरण पाल निवासी शांति नगर रसूलाबाद, पुतान निवासी मलिहाबाद, मोनी पत्नी रंजीत निवासी जमलापुर आसीवन, राधा पत्नी प्रताप सिंह निवासी भवानीखेड़ा माखी, राम प्रसाद निवासी नेपारापुर हसनगंज, गुड़िया पत्नी सुनील, धर्मेंद्र पुत्र सुनील, मुस्कान पुत्री सुनील निवासी हिम्मत खेड़ा औरास, रामचंद्र निवासी संडीला हरदोई, सदा पुत्र फैजल खान निवासी संडीला, मानसी पुत्री हेमराज निवासी हैदराबाद आसीवन, मिथिलेश पत्नी राजेंद्र निवासी सरैया औरास, राजन पुत्र राजेंद्र निवासी सरैया थाना औरास, कुंता पत्नी राम कुमार निवासी यावरमाल मलिहाबाद, तारावती पत्नी प्रकाश निवासी मुंशीगंज आदि घायलों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

स्वास्थ्य केंद्र में कम पड़े बेड

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अचानक मरीजों कितनी संख्या पहुंचने से अफरा तफरी मच गई घायलों की संख्या को देखते हुए बेटे कम पड़ गए जिससे जमीन मिलता कर उनका उपचार करना पड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पोलपट्टी भी यह घटना खोलती है जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज में एक ही डॉक्टर मरीजों का उपचार कर रहा था जिससे अन्य मरीज तड़पते देखे गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो