आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर मौरावां थाना क्षेत्र के जनवारन खेड़ा गांव में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर दो महिलाएं शराब बनाते हुए मिली। आबकारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह और स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए। साथ ही 300 लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई। मौके से दो भट्टी के साथ 10 कुंटल महुआ लहन को नष्ट किया गया। आबकारी विभाग ने पकड़ी गई महिलाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
आबकारी अधिकारी ने बताया
आबकारी अधिकारी अरुणेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिला अभियुक्तों में राजकुमारी पत्नी विजय बहादुर गंगा देवी पत्नी रामकिशन निवासी गण जनवारन खेड़ा थाना मौरावां शामिल है। पकड़ने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह के साथ पुरवा क्षेत्र के हमराह सिपाही, स्थानीय थाना पुलिस से सब इंस्पेक्टर मोर मुकुट पांडे, सब इंस्पेक्टर कमलेश तिवारी आदि शामिल थे।