दही थाना पुलिस ने बताया कि विजय कुमार गुप्ता ने 9 मई को दिए तहरीर में बताया था कि बीते 24 अप्रैल को अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की इनवॉइस पर 800 बोरी सीमेंट ट्रक में लादकर मैसर्स यूनिट इंफ्रा इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मेडिकल कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए भेजा गया था। परंतु उक्त वाहन गंतव्य तक नहीं पहुंचा। इस संबंध में दही थाना में संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें
दिव्यांगों के लिए सरकार की अनोखी पहल, मिलेगा यूनिक आइडी कार्ड, जानें कैसे
दही थाना क्षेत्र का मामला
थानाध्यक्ष राघवेंद सिंह, स्वाट प्रभारी गौरव कुमार मय हमराह पुलिस के साथ कमलकान्त द्विवेदी पुत्र वेदधर द्विवेदी निवासी बड़ी हररई थाना सिमरिया जिला रीवा मध्य प्रदेश, रामनरेश सोनकर उर्फ बादल पुत्र शीतला प्रसाद, प्रिन्स सिंह पुत्र स्व. लाल बहादुर सिंह निवासी गण लखपति नगर देवानन्दपुर थाना मिल एरिया जिला रायबरेली को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए भक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।