scriptश्रमिकों को फैक्ट्री से वेतन नहीं तो मालिकों के खिलाफ दर्ज कराएं एफआईआर – जिलाधिकारी | FIRs should be lodged against the owners if workers are not paid from the factory - DM | Patrika News

श्रमिकों को फैक्ट्री से वेतन नहीं तो मालिकों के खिलाफ दर्ज कराएं एफआईआर – जिलाधिकारी

locationउन्नावPublished: May 12, 2020 08:30:03 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

– जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 पर 11 – सदस्य समितियों की समीक्षा बैठक
– सहायक श्रम उपायुक्त फैक्ट्रियो से वार्ताकर श्रमिको को दिलाये वेतन
– गेहूॅ क्रय केन्द्र पर होगी उपस्थिति की जांच
 

श्रमिकों को फैक्ट्री से वेतन नहीं तो मालिकों के खिलाफ दर्ज कराएं एफआईआर - जिलाधिकारी

श्रमिकों को फैक्ट्री से वेतन नहीं तो मालिकों के खिलाफ दर्ज कराएं एफआईआर – जिलाधिकारी

उन्नाव. जनपद में L1 स्तर के अस्पतालों के अस्पतालों में मानक के अनुरूप पूरी सुविधाएं तैयार कर ली जाए और इसकी सूचना कल दे जिला अधिकारी रवींद्र कुमार ने यह निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार को दिए। उन्होंनेे मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि कोविड-19 के तहत बनवाये गये एलवन स्तर के अस्पतालों में पूरी सुविधाये तैयार कर ली जाये। वेन्टिलेटर, चिकित्सकीय सुविधायें, बैड, खाने की व्यवस्था तथा विद्युत आदि की पूरी तैयारी कर ले। उन्होंने कहा कि अस्पतालों के तैयारी की सूचना कल तक अवगत कराये। आशा बहुओं अपनी देख-रेख में निगरानी समिति में दिये गये नियमोें के तहत अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। उन्होंने कहा कि सीएचसी, पीएचसीी से प्रत्येक गतिविधियों की सूचना वी.सी. पी.एम. को आशा द्वारा प्रति दिन जायेगीं।

 

सहायक श्रम आयुक्त को निर्देश

जिलाधिकारी ने कडे शब्दों में सख्त निर्देश दिये है कि जो फैक्ट्री मालिक श्रमिको का वेतन रोक रहें है उन्हें सहायक श्रमायुक्त से वेतन दिलाये। हिलाहवाली करने वाले फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ कडी़ कार्यवाही करते हुये एफआइआर दर्ज कराये। उन्होंने डीआईएस को निर्देश को देतेे हुये कहा की डोर टू डोर कर्मियों को भेज कर आरोग्य सेतु को अधिक से अधिक ऐप को डाउनलोड कराये ताकि नोवल कोरोना वायरस से सुरक्षा की जा सकें। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी से आयुष कवच ऐप डाउनलोड की स्थिति जानी।

 

कम्युनिटी किचन में भोजन की गुणवत्ता व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान

प्रवासी श्रमिको की सूचि सम्बन्धित स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से एएनएम को सक्रिय करते हुये सम्बन्धित श्रमिकों का वैरिफिकेेशन कराया जाये। शेल्टर होम में प्रवासी मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुये उन्हें उनके गतंव्य तक पहुॅचाया जाये। कम्युनिटी किचन मे बन रहे भोजन की गुणवत्ता एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया। दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिक आदि को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने, राशन फल सब्जी आदि की उपलब्धता तथा डोर स्टेप डिलीवरी, दूध पशुओं के लिये चारा भूसा, साफ-सफाई व सेनिटाइजेसन आदि की व्यवस्था, कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एवं गेहॅू क्रय केन्द्रो पर तैनात किये गये केन्द्र प्रभारियों की उपस्थिति अनिवार्य होना आवश्यक है। अनुपस्थित पाये जाने पर होगी कठोर कार्यवाही। उन्होंने कहा कि निःशुल्क खाद्य वितरण में शतप्रतिशत सुनिचित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर, मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी नन्हकू, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आर. के. गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक, वेसिक शिक्षा अधिकारी, डीएसटीओ, राजदीप वर्मा, उप निदेशक डा. मधु ताम्बे सहित अन्य संबंधित सदस्य, प्रतिनिधि आदि उपस्थित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो