बीते 27 जुलाई को सदर कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी अंतर्गत मोहल्ला पुरानी बाजार में विवाहिता आराधना गुप्ता पत्नी मोहित गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें आराधना ने अपने मौत का कारण पति को बताया था। अपने पत्र में लिखा था कि उसका पति उसे शराब पीकर मारता पीटता है। इस बात की पुष्टि उसकी 5 साल की मासूम पुत्री ने भी की। जिसका वीडियो सामने आया था। जिसमें उसने बताया था कि उसके पापा मम्मी को बहुत मारते थे। उन्होंने गले में साड़ी से फंदा बनाकर लटका दिया। लेकिन मौके पर सुसाइड नोट मिलने के कारण मामला उलझ गया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या में मुकदमा दर्ज
इस संबंध में राजेश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण निवासी महाराजपुर जनपद कानपुर नगर ने सदर कोतवाली में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मोहित गुप्ता सहित दो के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और 498a में मुकदमा तरमीम कर लिया। आज सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मोहित गुप्ता को शेखपुर नहर सदर कोतवाली के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।