scriptपूर्व विधायक उदय राज यादव ने लखनऊ में हुये दलित नेता व ब्लाक प्रमुख पर दिन दहाड़े जानलेवा हमले पर बोले कहां है सबका साथ सबका विकास | Former MLA Uday Raj protest on the Gandhi statue Lucknow | Patrika News

पूर्व विधायक उदय राज यादव ने लखनऊ में हुये दलित नेता व ब्लाक प्रमुख पर दिन दहाड़े जानलेवा हमले पर बोले कहां है सबका साथ सबका विकास

locationउन्नावPublished: Feb 25, 2019 05:19:52 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

कहां है सबका साथ सबका विकास का वादा, पूर्व विधायक उदय राज यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हजरतगंज के गांधी प्रतिमा पर देंगे धरना प्रदर्शन
 
 

पूर्व विधायक उदय राज यादव

पूर्व विधायक उदय राज यादव ने लखनऊ में हुये दलित नेता व ब्लाक प्रमुख पर दिन दहाड़े जानलेवा हमले पर बोले कहां है सबका साथ सबका विकास

उन्नाव. भाजपा ने वादा किया था कि वह सबका साथ सबका विकास करेगी। लेकिन भाजपा सबका साथ देने का काम नहीं कर रही है। आज समाज के सबसे कमजोर तबके के लोगों के साथ सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है। साधारण लोगों के साथ घटनाएं होती रहती हैं। जिस पर लोग ध्यान भी नहीं देते हैं।लेकिन लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में असोहा ब्लाक प्रमुख व ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष राम कुमार रावत के साथ जो घटना विगत 21 फरवरी को हुई है। सबको चौंका देने वाली घटना है। पूर्व विधायक उदय राज यादव ने स्थानीय समाजवादी पार्टी के जनपद कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त विचार व्यक्त किया।
कृष्णा नगर थाने में हुई थी दिनदहाड़े जानलेवा हमला

पूर्व विधायक उदय राज यादव ने कहा कि असोहा के ब्लाक प्रमुख राम कुमार रावत पर दिन दहाड़े 10:30 बजे कातिलाना हमला किया गया। इससे बड़ी घटना कोई और नहीं हो सकती। जब दलित समाज के नेताओं के साथ ऐसी घटना घटने लगेगी तो वह समाज के अन्य लोगों को न्याय कैसे दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि मारपीट की घटना की घटना के साथ जान से मारने का प्रयास किया गया। मारने पीटने के बाद हमलावरों ने राइफल भी लूट लिया। समर्थकों की भीड़ को देखते हुए कृष्णा नगर थाने के इंस्पेक्टर ने अभियोग पंजीकृत कर आश्वासन दिया था कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन 5 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जब दलित नेताओं की पिटाई होगी तो समाज के लोगों को न्याय कैसे दिलाएंगे

यह अकेली घटना नहीं है। इस तरह की अनेक घटनाएं घट चुकी हैं। दलित समाज के लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। सरकार में बैठे लोग दलित समाज को इंसाफ देने में सक्षम नहीं है। अपने आगे की रणनीति किस विषय में पूर्व विधायक उदय राज ने बताया कि कि लखनऊ थाने में तैनात कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर ने न्याय नहीं किया है। 24 घंटे में गिरफ्तारी का वादा पूरा नहीं किया है इसलिए आगामी मंगलवार 26 फरवरी को लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष वह लोग धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक राम कुमार नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत कटिहार, जिला महासचिव राजेश यादव, जिला उपाध्यक्ष श्री के त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष व असोहा ब्लाक प्रमुख राम कुमार रावत, प्राचीन मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो