scriptअनु टंडन ने खोला केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा- किसानों की न लें परीक्षा | Former MP Annu Tandon targets Narendra Modi government | Patrika News

अनु टंडन ने खोला केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा- किसानों की न लें परीक्षा

locationउन्नावPublished: Jul 19, 2018 12:46:21 pm

पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों को किया संबोधित…

Former MP Annu Tandon targets Narendra Modi government

किसानों

उन्नाव. केन्द्र सरकार किसानों की परीक्षा न ले जिस दिन किसान सरकार की परीक्षा लेने लगेगा उस दिन सरकार को सीधा संसद से बाहर जाना पड़ेगा। उक्त बात पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने सफीपुर व बांगरमऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किसानों के बीच कही। आगामी लोकसभा चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे उसे सभी पार्टियों ने क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बैठक और संपर्क कर रहे हैं। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत लोगों के बीच पहुंच रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की पूर्व सांसद केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ किसानों के बीच पहुंचकर अपनी बात रख रही हैं। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ किसानों व ग्रामीणों के बीच पहुंचकर रख रही है। पूर्व सांसद अन्नू टंडन सफीपुर बांगरमऊ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किसानों को संबोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त किया।
जरूरतमंदों तक पहुंच कर अन्नू टंडन करा रही हैं अपनी उपस्थिति का एहसास

अनु टंडन लगातार कार्यकर्ताओं ग्रामीणों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की मदद करती आ रही है। इसके अतिरिक्त पूर्व सांसद द्वारा लड़कियों की शादी में विगत वर्षो की भांति गत वर्ष भी मदद पहुंचा रही है। जिसका ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक संदेश जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व सांसद अनु टंडन सफीपुर और बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को भी संबोधित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में वृद्धा विधवा महिलाएं भी पहुंची। वृद्ध व विधवा महिलाओं ने अपनी पेंशन न मिलने व किसानों ने आवारा पशुओं से हो रही फसल की नुकसान व कर्जमाफी में अनियमितता का दुखड़ा पूर्व सांसद को सुनाया।
किसानों की उपेक्षा शुभ संकेत नहीं

श्रीमती टण्डन ने कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है। जिसके बगैर कुछ नहीं हो सकता। इस सरकार में बैठे लोग किसान को ही भूल गये है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश का किसान अपने आपको कमजोर व असहाय पा रहा है जो हमारे देश के लिये शुभ संकेत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज देश के लोकतंत्र पर जिस प्रकार हमला किया जा रहा है। उससे देश के हर वर्ग में चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो एक दहशत सी हो गई है। हर आदमी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही हमारे किसान, विधवायें, बेरोजगार युवाओें के दिन बहुरेंगे क्योंकि लोकतंत्र को बचाने के लिये हमारे नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी लगातार संघर्ष कर रहे हैं और आज राहुल जी देश के किसानों की आवाज बन गये हैं। कार्यक्रम के दौरान अनूप कुमार मेहरोत्रा, रामकरन यादव, मान कुमार, विवेक शुक्ला, कयूम खान, धुत्तन सिंह, भानू प्रताप, रामस्वरूप, बबलू, इमरान अहमद, आशीष सिंह, विनोद, विश्वजीत, अखिलेश, शकील नेता, परवेज आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो