उन्नाव

पूर्व सांसद अन्नू टंडन फिर पहुंची इंटर बोर्ड के छात्र-छात्राओं के पास, दी बड़ी मदद

पूर्व सांसद ने कहा होनहार हर पीढ़ियों को मदद के लिए हमेशा आगे रहेंगे

 

उन्नावOct 16, 2018 / 06:01 pm

Narendra Awasthi

पूर्व सांसद अन्नू टंडन फिर पहुंची इंटर बोर्ड के छात्र-छात्राओं के पास, दी बड़ी मदद

उन्नाव. अपने देश का युवा होनहार, कर्मठ व जिंदगी के मूल्यों को समझने वाला है। किन्तु उसको जरुरत है तो अच्छे शैक्षणिक माहौल द्वारा ज्ञान अर्जन करने की। उक्त विचार पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने सुमेरपुर ब्लाक के लगभग आधा दर्जन विद्यालयों के विद्यार्थियों को कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी में सहयोग करने के लिये सोलर लैम्प वितरित करते समय कही। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे गौरतलब है पूर्व सांसद अन्नू टंडन बोर्ड परीक्षार्थियों को लगातार सोलर लैंप बांट रही है। जिससे की बोर्ड में बैठने वाले छात्रों को रोशनी के बिना पढ़ाई में होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिल सके। अन्नू टंडन जनपद के कोने कोने में पहुंचकर बोर्ड परीक्षार्थियों को सोलर लैंप बांट रही है।

अन्नू टंडन ने कहा जनपद सदैव मनीषियों, शूरवीरों की धरती रही

इस मौके पर पूर्व सांसद अन्नू टंडन छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाने से पीछे नहीं हट रही है उन्होंने कहा कि होनहार पीढ़ियों कि मदद के लिए वह हमेशा आगे रहेंगी। उन्होंने कहा कि उन्नाव जिला सदैव मनीषियों, शूरवीरों से परिपूर्ण रहा है। यहाँ कि होनहार पीढ़ियों ने आगे बढ़कर जिले का नाम पूरे विश्व में रोशन किया। ऐसी पीढ़ी जिले में आगे बढ़े इसके लिये जो मेरा योगदान है वह करती रहूँगी।

सुमेरपुर विकासखंड के विद्यालयों में जाकर बांटे इस सोलर लैंप

पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी ने सोलर लैम्प वितरण कार्यक्रम के पश्चात चिलौली, सगवर, पतारी, यशवंतखेड़ा क्षेत्र का दौरा कर जनता से मुलाकात की व दुर्गा पूजा कार्यक्रम में भी पहुँची। विद्यालय पहुँचने पर पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी का स्वागत विद्यालय प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों ने किया। उक्त अवसर पर अंकित परिहार, नागेन्द्र सिंह, अरुणेन्द्र यादव, मनवीर सिंह, सुन्दर लाल बाजपेई, कन्हैया लाल यादव, विमल, निर्मल कुमार वर्मा, दिनेश चौधरी, धर्मेन्द्र पटेल, राम लखन सिंह, श्रीराम लोधी, बब्लू सिंह, भरत शुक्ला उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.