मामला बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का है। आज शनिवार के दिन नर्सिंग होम के छत के ऊपर निकले पिलर के सरिया से यूपी का शव लटका मिला। शव लटकने की की जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। मृतक परिजन ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनकी 18 वर्षीय पुत्री न्यू जीवन नर्सिंग होम में काम करने के लिए गई थी। जहां उसका पहला दिन था। आज शनिवार की सुबह युवती का शव नर्सिंग होम के पीछे वाली दीवाल से लटका मिला। इस संबंध में बातचीत करने पर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि परिजन की तहरीर पर नर्सिंग होम संचालक नूर आलम निवासी बांगरमऊ, चांद आलम, अनिल कुमार और एक अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने जानकारी दी
क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ विक्रमाजीत सिंह ने बताया कि नामजद तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एएसपी ने कहा कि मुकदमा दर्ज लिया गया है। डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।