जिला रोजगार सहायता अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आगामी 15 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में किया जाएगा। रोजगार मेले में ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आर्युेवेदिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जिला, ब्लाक तथा क्लस्टर हेड के लिए युवक रखे जाएंगे। इसी प्रकार शिवशक्ति बायो टेक्नोलाॅजी लिमिटेड सेल्स एक्सक्यूटिव, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड में वेलनेस एडवाइजर, जेके आटोमोबाइल्स एण्ड इलेक्ट्रानिक्स इण्टरप्राइजेज में मार्केटिंग सुपरवाइजर, जेन्ट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड में आरओ टेक्नीशियन की भर्ती होनी है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त कंपनियों द्वारा कूल 346 रिक्त पदों की जानकारी दी गई है। जिसके लिए उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि योग्यता हाई स्कूल इंटरमीडिएट आईटीआई मांगी गई है। महिला पुरुष सभी आवेदन कर सकते हैं आवेदन के लिए विभाग के अधिकृत पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान उपरोक्त सभी कंपनियों के संबंध में पूरी जानकारी मिल जाएगी ऑनलाइन आवेदन के बाद युवक मन मुताबिक कंपनी के साथ आकार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सफल अभ्यर्थियों को ₹8000 से ₹15000 प्रति माह वेतन दिया जाएगा।