scriptभव्य श्रृंगार, हवन, प्रसाद वितरण, दीपक जला मनाया गया ऐतिहासिक दिन | Gorgeous makeup, havan, lamp burnt, celebrated historical day | Patrika News

भव्य श्रृंगार, हवन, प्रसाद वितरण, दीपक जला मनाया गया ऐतिहासिक दिन

locationउन्नावPublished: Aug 05, 2020 08:35:22 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

– अयोध्या में राममंदिर निर्माण से नई चेतना हिंदू समाज में आई
– ऊर्जा का रूप लेकर भविष्य में सनातन धर्म व हिन्दू समाज को मजबूत करने का काम करेगी

भव्य श्रृंगार, हवन, प्रसाद वितरण, दीपक जला मनाया गया ऐतिहासिक दिन

भव्य श्रृंगार, हवन, प्रसाद वितरण, दीपक जला मनाया गया ऐतिहासिक दिन

उन्नाव. कोरोना महामारी के चलते कई बाध्यताएं हैं। जिन्हें हम मानकर कोई बड़ा आयोजन करने से बच रहे है। लेकिन मंदिरों में भव्य श्रृंगार, हवन, प्रसाद वितरण दीपक जलाकर आज का ऐतिहासिक दिन मना रहा हैं। उक्त जानकारी हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्रियों प्रभारी विमल द्विवेदी ने दी। उन्होंने आशा जताई अयोध्या में राममंदिर निर्माण से एक जो नई चेतना हिंदू समाज मे आई हैं। वो ऊर्जा का रूप लेकर भविष्य में सनातन धर्म व हिन्दू समाज को मजबूत करने का काम करेगी।

हिंदू जागरण मंच ने आज 5 अगस्त राममंदिर निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर उन्नाव में मंदिरों का भव्य श्रृंगार, भारी प्रसाद वितरण, आरती कर हिंदू जागरण मंच ने राममय माहौल कर दिया। ऐसे समय जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अयोध्या में राममंदिर निर्माण का ऐतिहासिक कार्यक्रम चल रहा था। इधर जनपद में हिंदू जागरण मंच ने मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी ने अलग अलग मंदिरों का भव्य श्रृंगार, आरती, प्रसाद वितरण करवाया।

स्टेशन रोड स्थित बड़े हनुमानजी मंदिर के राम दरबार को हिंदू जागरण मंच द्वारा फूलों से सजाया गया। शाम की विशेष आरती के बाद दीपक व आतिशबाजी जलाकर, ऐतिहासिक दिन को मनाया गया। सरोसी ब्लॉक के ग्राम देवारा कलां में भी विमल द्विवेदी ने जाकर बाबा वीर भद्रेश्वर की आरती उतार, प्रसाद वितरण किया। लोगों से शाम को दीपक जलाने की अपील की। इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, धर्मेन्द्र शुक्ला, रत्नेश शुक्ला, मनीष अवस्थी, शिव सेवक त्रिपाठी, शिवम आजाद, अंशू शुक्ला, राजेश शुक्ला सहित अन्य रामभक्त मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो