scriptदेश कॉमन सिविल कोड की तरफ बढ़ रहा है – हिंदू जागरण मंच | Hindu jagaran manch unnao news in hindi | Patrika News

देश कॉमन सिविल कोड की तरफ बढ़ रहा है – हिंदू जागरण मंच

locationउन्नावPublished: Aug 28, 2017 02:04:27 pm

हिन्दू जागरण मंच आतंकवाद, जातिवाद, धर्मान्तरण व लव जिहाद के विरुद्ध चल रहे आन्दोलन और तेज करेगा।

hindu jagaran munch

उन्नाव. हिन्दू जागरण मंच आतंकवाद, जातिवाद, धर्मान्तरण व लव जिहाद के विरुद्ध चल रहे आन्दोलन और तेज करेगा। मंच मानवाधिकार व राष्ट्र रक्षा व राष्ट्र विरोधी ताकतों के विरुद्ध पहले से आन्दोलन चला रहा है। हिंदू समाज शारीरिक और मानसिक तौर पर जब तक सशक्त नहीं होगा। उत्पीड़न का शिकार होता रहेगा। स्थानीय कब्बा खेड़ा स्थित आश्रम में आयोजित प्रान्तीय व जिला कार्यकारणी की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हिन्दू जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक प्रेम ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर आया कोर्ट का आदेश महत्वपूर्ण है अब देश कॉमन सिविल कोड की तरफ बढ़ रहा है। शीघ्र ही कॉमन सिविल कोड लागू होगा।


विशिष्ट अतिथि शिवकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में व्यापक पैमाने पर ईसाई मिशनिरी काम कर रही है। हिन्दुओं के धर्मान्तरण के लिए आये दिन नए नए उपाय किये जा रहे हैं। मंच हिन्दुओं को जागरूक कर धर्मान्तरण के विरुद्ध आम लोगों को जागरुक करेगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में आंदोलन और तेज करने की आवश्यकता है।


प्रान्तीय अध्यक्ष वीरांगना वाहनी प्रमुख नीरा वर्षा सिन्हा अपने आश्रम सभागार में मौजूद लोगों से कहा कि हिन्दुओं की लड़कियों को बरगलाकर उन्हें प्रेम जाल में फसाने का षड्यंत्र मुस्लिम युवकों द्वारा चलाया जा रहा है। मुस्लिम युवक नाम बदल कर हाथ में कलावा व माथे पर तिलक लगाकर अपने आपको हिंदू दिखाने का प्रयास करते हैं। यह पूरी योजना सुनियोजित रहती है। जिसके तहत हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसा आते हैं। कलावा पर तिलक इसलिए लगाते हैं ताकि किसी को संदेह न हो। हिंदू भेषी मुस्लिम युवकों से हिंदू लड़कियों को होशियार रहने की जरूरत है।

 

नीरा वर्षा सिन्हा ने बताया कि अब तो उच्चतम न्यायालय ने इसी प्रकार के एक मामले में NIA द्वारा कराने के निर्देश दिए है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष व हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष, विजय बहादुर सिंह ने युवाओं का आह्वान करते हुए अपील की कि हिन्दू जागरण मंच की सदस्यता ले और राष्ट्र रक्षक बन माँ भारती व सनातन धर्म की सेवा करे। देश मे फैल रहे आतंकवाद व जातिवाद, धर्मान्तरण व लवजिहाद का जवाब दे। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू समाज जाग्रत नही हुआ। तो देश कमजोर होगा व विभाजन की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने केरल और पश्चिम बंगाल में हिन्दुओ पर हो रहे लगातार हमलों की भी निंदा की। इससे पूर्व मंच के पदाधिकारियो द्वारा मुख्य अतिथियो व विशिष्ट अतिथियो का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

जनपद में बड़े पैमाने पर सक्रिय है हिंदू जागरण मंच

प्रान्तीय मन्त्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने आये हुए सभी अथितियो व राष्ट्र रक्षको से कहा कि हिन्दू जागरण मंच पूरे देश में राष्ट्र विरोधी ताकतो के विरुद्ध आन्दोलन करता आ रहा है। हिन्दुत्व व राष्ट्र रक्षा के लिए संकल्पित है। अभियान को जारी रखते उन्नाव मे पाँच हजार से ज्यादा लोग संगठन में पिछले कुछ महीने में ही पंजीकृत हो चुके है। जो लगातार जगह जगह हिन्दू जन जागरण अभियान “जागो हिन्दू जागो” चला रहे है । उन्होंने कहा उन्नाव जनपद का युवा इस अभियान को नई धार देने को पूरी तरह से तैयार है। इस मौके पर कार्यक्रम के संरक्षक डा. एस. पी. सिंह प्रांतीय अध्यक्ष विजय गुप्ता, महामन्त्री मनीष श्रीवासत्व, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष रेनू तिवारी, मन्त्री लक्ष्मी सिंह, सम्पर्क प्रमुख अनिल चौबे, मंच के जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, जिला वीरांगना प्रमुख सोनी शुक्ला, महामन्त्री देश दीप सविता नगर अध्यक्ष विकास सेंगर, धर्मेश शुक्ला, मनीष अवस्थी, नितेश तिवारी, तुषार अवस्थी, शिवम आज़ाद, प्रशांत सोनकर, सौरभ त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो