scriptहौंडा सिटी कार से अवैध तमंचा की बिक्री, पुलिस को दी यह जानकारी | Hitech system - Sale of illegal cart from Honda City car | Patrika News

हौंडा सिटी कार से अवैध तमंचा की बिक्री, पुलिस को दी यह जानकारी

locationउन्नावPublished: Apr 06, 2021 09:26:44 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

पंचायत चुनाव के दौरान बेचने जा रहे थे अवैध तमंचा, पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
 

हौंडा सिटी कार से अवैध तमंचा की बिक्री, पुलिस को दी यह जानकारी

Patrika

उन्नाव. स्वाट, सर्विलांस व थाना कोतवाली सदर की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 11 अवैध तमंचा 19 जिंदा कारतूस और एक होंडा सिटी कार बरामद किया है। पुलिस के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध तमंचा की मांग बढ़ने पर पकड़ेेे गए अभियुक्त अबे तमंचे की सप्लाई देने जा रहे थे।

सदर कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा के अनुसार स्वार्थ और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में लखनऊ की तरफ से सर्विस लेन पर होंडा सिटी कार आते हुए दिखाई पड़ी। पुलिस ने रोका तो चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी। कार की स्पीड बढ़ते ही सक्रिय हुई पुलिस ने पीछा कर कार को रुकवा लिया। कार से दीपक रावत उर्फ गुड्डू जगलर (22) पुत्र शिव नंदन रावत निवासी सिविल लाइन थाना कतोवाली सदर, राहुल रावत पुत्र शिवचरन रावत निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली सदर, आशीष कश्यप पुत्र कैलाश कश्यप निवासी सिविल बन्दुहार थाना कोतवाली सदर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से तीन अवैध तमंचा व कार में 8 अवैध तमंचा बरामद हुआ है। इसके साथ ही जिंदा कारतूस भी बड़ी संख्या में बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि प्रधान चुनाव के दौरान तमंचे महंगी कीमतों में बिकते हैं। वह तमंचा बेचने के लिए माखी की तरफ जा रहे थे। पकड़ने वाली टीम में उनि सुशील कुमार, उनि प्रेम नरायन सरोज के साथ स्वाट, सर्विलांस टीम से उनि गौरव कुमार प्रभारी स्वाट, हेका राजेश मिश्रा आदि शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो