scriptबच्चों की तस्करी की सूचना पर रेलवे पुलिस का बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन में छापा, मौलवी के साथ 28 बच्चों को उतारा गया | Human trafficking fears - Maulvi gets off the train with 28 children | Patrika News

बच्चों की तस्करी की सूचना पर रेलवे पुलिस का बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन में छापा, मौलवी के साथ 28 बच्चों को उतारा गया

locationउन्नावPublished: Jun 25, 2019 07:51:38 am

Submitted by:

Narendra Awasthi

– सभी बच्चे बिहार के अररिया रहने वाले
– मौलवी के अनुसार बांदा के कलिंदर ले जा रहा था बच्चों को पढ़ाने के लिए
– बच्चों के परिजनों को जानकारी देकर भेजा गया उन्हें चाइल्ड लाइन

28 बच्चे

बच्चों की तस्करी की सूचना पर रेलवे पुलिस का बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन में छापा, मौलवी के साथ 28 बच्चों को उतारा गया

उन्नाव. रेलवे पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन से 28 बच्चों को स्थानीय जंक्शन रेलवे स्टेशन उतारा उतारा गया। एक साथ 28 बच्चों के उतारे जाने की खबर से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर से मौलाना को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान मौलवी ने बताया कि वह बिहार से बच्चों को पढ़ाने के लिए बिहार से बांदा कलिंदर ले जा रहा था। रेलवे पुलिस ट्रेन से उतारे गए बच्चों के परिजनों को फोन पर जानकारी की तो पता चला कि कुछ बच्चे घर से स्कूल के लिए पढ़ने के लिए निकले थे। पुलिस के अनुसार बच्चों के परिजन आ रहे हैं। वही बच्चों को चाइल्ड लाइन भेजा गया है।

सौ नंबर पर मिली थी जानकारी

बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस में बड़ी संख्या में बच्चों को लेकर एक मौलवी सफर कर रहा है कि जानकारी सो नंबर पर मिलने पर सक्रिय हुई रेलवे पुलिस ने उन्नाव में ट्रेन रुकते ही छापा मारा। S9 कोच में पुलिस के घुसते ही हड़कंप मच गया। रेलवे पुलिस ने S9 से 28 बच्चों को बाहर निकाला। जिनकी उम्र 8 से 14 वर्ष के बीच है। सभी बच्चे बिहार के अररिया जिले के रहने वाले है। मौलवी मोहम्मद जाहिर पुत्र मोहम्मद हासिम निवासी इसरवा थाना महलगांव अररिया बिहार ने बताया वह बच्चों को पढ़ाने के लिए बांदा कलिंदर के मदरसा में ले जा रहा है। मानव तस्करी की आशंका से रेलवे पुलिस ने बच्चों के माता-पिता को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि उनके बच्चे पढ़ने के लिए घर से निकले हैं। मोहम्मद जाहिर पुत्र मोहम्मद हासिम निवासी इसरवा थाना महलगांव अररिया बिहार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो