scriptसोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क के उपयोग का शत-प्रतिशत – जिलाधिकारी | hundred percent of social distancing and use of masks - DM | Patrika News

सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क के उपयोग का शत-प्रतिशत – जिलाधिकारी

locationउन्नावPublished: Jul 08, 2020 09:36:28 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

– समूह-ग एवं घ के कार्मियों को रोस्टर के अनुसार अपने घर से ही कार्य करने की अनुमति
– शासकीय कार्यालयों में संक्रमण से बचाव हेतु विशेष सावधानी के निर्देश

सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क के उपयोग का शत-प्रतिशत - जिलाधिकारी

सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क के उपयोग का शत-प्रतिशत – जिलाधिकारी

उन्नाव. सभी व्यक्ति मास्क की व्यवस्था आगामी तीन दिन के भीतर अवश्य कर ले। तीन दिन पश्चात मास्क का उपयोग न करने पर बढ़ी हुई दर पर अर्थ दण्ड लगाया जाएगा। विकास भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने उक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि वर्षा ऋतु के दौरान बीमारियों पर नियंत्रण हेतु सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता रखना अत्यन्त आवश्यक है। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों से सघन निरीक्षण कराते हुए स्वच्छता एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाय। सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क के उपयोग को शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाय। जन-सामान्य को इस सम्बंध में जागरूक किया जाय कि

जिलाधिकारी का निर्देश

जिलाधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों जहां अधिक भीड होती है यथा बाजार, मण्डी, अस्पताल आदि स्थानों पर लाउडस्पीकर की व्यवस्था कर निरन्तर उद्घोषणा कर लोगों को सतर्क किया जाय। सर्विलान्स टीम पूरी सक्रीयता से घर-घर जाकर जाॅच करें तथा इसकी समीक्षा प्रतिदिन की जाये। शासकीय कार्यालयों में संक्रमण से बचाव हेतु विशेष सावधानी बरती जाय। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आवश्यकतानुसार समूह-ग एवं घ के कार्मिकों को रोस्टर के अनुसार अपने घर से ही कार्य करने की अनुमति दी जाये, ताकि कार्यालयों में सोशल-डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो सके। गौरतलब है आगामी 10 जुलाई से 3 दिन के लिए सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो