उन्नाव

कहा था घर आने में देर होगी लेकिन वह तो लौट कर नहीं आया, मचा कोहराम

14 जनवरी को घर से निकला था, आधी रात में फोन आया कि रात में देर हो जाएगी, लेकिन दूसरे दिन उसकी मौत की खबर घर पहुंची, शरीर पर थे चोट के निशान, अब पुलिस नहीं कर रही न्याय

उन्नावJan 30, 2019 / 10:08 pm

Narendra Awasthi

कहा था घर आने में देर होगी लेकिन वह तो लौट कर नहीं आया, मचा कोहराम

उन्नाव. आंखों में आंसू भरे महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगा रही है कि उसके पति के हत्यारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। क्योंकि स्थानीय कोतवाली पुलिस न्याय देने की जगह उसके साथ खेल खेल रही है। उस की तहरीर पर मोहर लगाकर उसे वापस कर दिया। विगत 2 हफ्ते से न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला अपने बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। जहां उसने अपनी आपबीती सुनाई।

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की घटना

घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की है। मृतका की पत्नी अनीशा बानो ने बताया कि उसके पति जमालुद्दीन गाजी निवासी बरौरा हुसैन बाड़ी निकट अजीत गैस गोदाम थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ का शव विगत 16 जनवरी को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में मिला था। जिसके मुंह व नाक से खून बह रहा था। गले में कसने का निशान था। शरीर पर भी चोट के निशान थे। उन्होंने बताया कि जमालुद्दीन विगत 2 वर्षों से यूपी 32 डीएन 1446 मैजिक गाड़ी चला रहा था। विगत 14 जनवरी को जमालुद्दीन का फोन आया कि छंगा ने कुछ जानवरों को लेकर बांगरमऊ भेजा है। घर आने में देर हो जाएगी। लेकिन जमालुद्दीन वापस नहीं आया। अनीशा बानो ने छंगा पर पति के हत्या करने का शक जाहिर किया है। इस संबंध में जमालुद्दीन का पुत्र मोहम्मद रिजवान ने बांगरमऊ कोतवाली ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर अनीशा बानो की पुत्री और पुत्र भी साथ है।

Home / Unnao / कहा था घर आने में देर होगी लेकिन वह तो लौट कर नहीं आया, मचा कोहराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.