अजगैन थाना क्षेत्र के शीतल गंज निवासी शिवा राजपूत कि पब्जी गेम के दौरान सिक्किम की रहने वाली रेखा लिंबू (24) से बातचीत की। बातचीत के दौरान आपस में प्रेम का इजहार किया गया। शिवा राजपूत रेखा लिंबू से मिलने के लिए सिक्किम पहुंच गया। जहां उसने किशोरी के माता-पिता से बातचीत की और उनकी सहमति से रेखा को लेकर अपने घर आ आया। यहां पर भी उसने माता-पिता कि सहमति से शादी करने का निश्चय किया। अक्टूबर 2021 में शिवा ने रेखा से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कर ली।
यह भी पढ़ें
यहां तेंदुआ रात के अंधेरे में निकलता है, दिन जंगल में छिप जाता है, ग्रामीणों में दहशत
पब्जी गेम के पीछे होता था झगड़ा
शिवा के अनुसार शादी के बाद भी रेखा लिंबू का पब्जी गेम से मोहभंग नहीं हुआ। वह लगातार पब्जी खेलती रही। जिससे दोनों में आपस में टकराव भी होता था। शिवा, रेखा को पब्जी खेलने से मना करता था। लेकिन वह नहीं मानती। बीती शाम जब शिवा खेतों में काम करने के लिए चला गया तो रेखा ने कमरे में आत्महत्या कर ली। अजगैन थाना पुलिस ने बताया कि रेखा के परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।