scriptविवेचना अधिकारी कहते है तुम्हारे जेल जाने के बाद लड़की बरामद की जाएगी, आईएएस अधिकारी की पैरवी भी काम नहीं आई | IAS officer's driver not getting justice | Patrika News

विवेचना अधिकारी कहते है तुम्हारे जेल जाने के बाद लड़की बरामद की जाएगी, आईएएस अधिकारी की पैरवी भी काम नहीं आई

locationउन्नावPublished: Sep 19, 2018 05:58:19 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

यह है उन्नाव पुलिस, निर्दोष परिवार दर-दर की ठोकरे खा रहा, नहीं हो रही कोई सुनवाई, आईएएस अधिकारी की पैरवी भी काम नहीं आई, योगी शासन के निर्देश मायने नहीं रखता पुलिस विभाग के लिए
 

 नहीं हो रही कोई सुनवाई,

विवेचना अधिकारी कहते है तुम्हारे जेल जाने के बाद लड़की बरामद की जाएगी, आईएएस अधिकारी की पैरवी भी काम नहीं आई

उन्नाव. योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएं है। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है।भ्रष्टाचार के कारण लोगों को न्याय नहीं मिलता है। इसी प्रकार का एक प्रकरण फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के शिवपुरी माढ़ापुर का सामने आया है। उक्त गांव निवासी फूलमती पत्नी बैजनाथ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। अपने प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने बताया है कि परिवार वाले अपनी बेटी को फर्जी तरीके से भगाकर उसका आरोप उन पर लगा रहे हैं और पुलिस उन्हें परेशान कर रही है। इसके पहले भी लड़की एक बार भाग चुकी है जिसे खोजकर उसके पिता जिला चुके हैं। इस संबंध में पीड़िता के पुत्र ने बताया कि पुलिस कहती है, जेल चले जाओ दो दिन में गायब युवती वापस आ जाएगी। पीड़िता का पुत्र प्रमुख सचिव का चालक है। पीड़िता के पुत्र ने बताया कि पुलिस गायब युवती के बाप और बेटे पर सक्ति करे तो युवती मिल जाएगी। लेकिन पुलिस बाप बेटे से पूछताछ नहीं कर रही है। हमसे कहती है खोज कर लाओ।

फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के शिवपुरी माढ़ापुर गांव की घटना

इस संबंध में बातचीत करने पर फूलमती निवासी शिवपुरी माढ़ापुर थाना फतेहपुर 84 ने बताया कि गांव के ही रहने वाले यादव परिवार की लड़की विगत 2 अक्टूबर 17 को घर से कहीं चली गई थी। इस मामले में यादव परिवार ने उनके पति और पुत्री पर आरोप लगाते हैं कि तुम लोगों ने कहीं मेरी लड़की को भगा दिया है जबकि उसके पति और पुत्री निर्दोष हैं उन्होंने बताया कि यादव परिवार की पुत्री इसके पहले भी किसी के साथ चली गई थी जिसे 6 दिन बाद पिता ने ढूंढ कर वापस ले आया एक बार फिर कूट रचित तरीके से बेटी को गायब कर उन्हें और उनके परिवार वालों को फंसाया जा रहा है उन्होंने बताया कि उन पर व उनके परिवारीजनों पर मिथ्या दोषारोपण किया जा रहा है पुलिस लड़की को खोजने के बजाय उन लोगों को परेशान कर रहे हैं फूलमती ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है

पुलिस कहती है बरामद कर ली जाएगी लड़की

इस संबंध में बातचीत करने पर फूलमती का पुत्र अखिलेश ने बताया कि वह दिल्ली में नीति आयोग में आईएएस अधिकारी की गाड़ी चलाता है। दरोगा उनसे कहता है कि तुम जेल चले जाओ लड़की दो दिन में वापस आ जाएगी। यह पूछने पर कि जेल जाने से लड़की वापस कैसे आ जाएगी पर अखिलेश ने बताया कि दरोगा सब जानता है। उन्होंने कहा कि इस विषय में लड़की के पिता जो दिल्ली में रह रहे हैं से पूछताछ की जाए तो पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। लेकिन पुलिस उनसे किसी भी प्रकार की पूछताछ नहीं कर रही है। हमें और मां बहन को परेशान कर रही है
इस संबंध में बातचीत करने पर फतेहपुर 84 थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है। शीघ्र ही लड़की बरामद की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो