Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 लॉक डाउन के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब के साथ आधा दर्जन गिरफ्तार

- कोविड-19 लॉक डाउन के दौरान भी नहीं थम रही अवैध शराब का कारोबार

less than 1 minute read
Google source verification
Covid-19 लॉक डाउन के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब के साथ आधा दर्जन गिरफ्तार

Covid-19 लॉक डाउन के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब के साथ आधा दर्जन गिरफ्तार

उन्नाव. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस को उसमें बड़ी सफलता हाथ लगी। जब स्कॉर्पियो से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया। इस दौरान आधा दर्जन अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। बरामद अवैध शराब की 10 पेटी में देसी शराब के छोटे छोटे पव्वे थे। वहीं एक अन्य घटना में भी पुलिस ने अवैध शराब के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में संगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।

पहली घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है। वाहन निरीक्षण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली स्कॉर्पियो यूपी 35r - 7829 से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोककर निरीक्षण किया तो उसके अंदर से 10 पेटी देसी शराब बरामद हुआ। जिसमें कुल 338 क्वार्टर बरामद हुआ। गाड़ी से छह अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया। जिनमें गणेश पुत्र गया प्रसाद निवासी बत्तू खेड़ा थाना अजगैन, रोहित पुत्र शेर बहादुर निवासी बत्तू खेड़ा थाना अजगैन, लल्लू प्रसाद पुत्र निवासी मनोहर नगर, आवास विकास कॉलोनी सदर कोतवाली, राहुल यादव पुत्र यदुराज निवासी राजेपुर सदर कोतवाली, मोहम्मद शमशाद पुत्र उबेर निवासी दौलत खेड़ा थाना अजगैन, विकास सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी चमरौली थाना अजगैन शामिल है। जिनके पास से अवैध शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार करने वालों में उप निरीक्षक प्रेम नारायण स्वाट टीम उपनिरीक्षक फिरोज खान, हेड कांस्टेबल खैरुल बशर, अंकित बैंसला, राजेश मिश्रा, आबकारी निरीक्षक रविंद्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।


बड़ी खबरें

View All

उन्नाव

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग