उन्नावPublished: Sep 22, 2023 06:31:05 am
Narendra Awasthi
यूपी के मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है मौसम विभाग के अनुसार आसमान में घने काले बादल छाए रहेंगे। जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम?
India Meteorological Department भारतीय मौसम विभाग के अनुसार कच्छ के पश्चिमी हिस्सों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है। जिसका असर उत्तर पूर्व अरब सागर पर दिखाई पड़ेगा। मानसून में आ रहे बदलाव के कारण कभी जोरदार तो कभी हल्की-फुल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार उन्नाव में आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की-फुल्की बारिश होने की भी संभावना है। फर्रुखाबाद में सुबह गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्व और उत्तर को पूर्व दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर दिखाई पड़ेगा। आसमान में बादल छाए रहने के कारण तापमान में भी कमी आएगी।