scriptहिंदू सांस्कृति में पर्व पर आध्यात्मिक के साथ वैज्ञानिक का प्रभाव – पूर्व सांसद अन्नू टंडन | Influence of scientist with spiritual on Hindu cultural and festivals - Annu Tandon | Patrika News
उन्नाव

हिंदू सांस्कृति में पर्व पर आध्यात्मिक के साथ वैज्ञानिक का प्रभाव – पूर्व सांसद अन्नू टंडन

– ग्रामीणों के मध्य खिचड़ी के साथ कंबल का दान ग्रामीणों के चेहरे पर आई मुस्कान

उन्नावJan 15, 2020 / 06:02 pm

Narendra Awasthi

हिंदू सांस्कृति में पर्व पर आध्यात्मिक के साथ वैज्ञानिक का प्रभाव - पूर्व सांसद अन्नू टंडन

हिंदू सांस्कृतिक व पर्व पर आध्यात्मिक के साथ वैज्ञानिक का प्रभाव – पूर्व सांसद अन्नू टंडन

उन्नाव. हिन्दुस्तान की संस्कृति और पर्व अध्यात्मिकता के साथ-साथ वैज्ञानिकता के प्रभाव से भी सदैव ओतप्रोत रही है। सामाजिक पृष्ठभूमि में मकर संक्रांति का पावन पर्व हम सब को समरसता, सदभाव का जो बोध कराता है वहीं सुख, शांति का सच्चा द्योतक है। उक्त उद्गार पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी ने प्रत्येक वर्ष की भांति एक परम्परा को स्थापित करते हुये जिले के नवाबगंज ब्लाक के मोहनीखेड़ा व हिलौली ब्लाक के खजुहा गांव के ग्रामीणों के मध्य खिचड़ी दान करते हुये व्यक्त किये। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने कहा कि बाल्यकाल में ही हमारे पूर्वजों ने मकर संक्रांति के पर्व के महत्व को हमें बताया और मुझे लगता है कि खिचड़ी का पर्व मात्र भोजन की व्यवस्था नहीं अपितु समाज को एक सूत्र व समानता में पिरोता है। जिसमें हर सनातम धर्मी मिल बाँट कर उत्सव को मनाता है।

 

खिचड़ी दान के साथ मनाया त्योहार

उन्होंने मोहनी खेड़ा व खजुहा के प्रत्येक गरीब परिवारों को खिचड़ी व अन्य खाद्य पदार्थ एवं कम्बल का वितरण किया। ग्रामीणों में प्रमुख रुप से चन्द्र पाल, गंगादेई, मिश्रीलाल, खेलाना, कैलासा, अनन्तू, भिखारी, रमजान ने पूर्व सांसद अन्नू टण्डन द्वारा खिचड़ी व कम्बल दान पाकर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि पूर्व सांसद अन्नू टण्डन के साथ पूरा गाँव ने जिस प्रकार खिचड़ी का त्योहार उत्साह से मनाया है वैसा कभी नहीं देखा और न महसूस हुआ।

 

18 वर्षों से लगातार कर रही ग्रामीणों की सेवा – विवेक शुक्ला

पीसीसी सदस्य विवेक शुक्ला ने बताया कि पूर्व सांसद अन्नू टण्डन विगत 18 वर्षों से उन्नाव जिले के विपन्न ग्रामीण परिवारों के मध्य पहुँच कर मकर संक्रांति की खुशियाँ व उसके मूल उद्देश्य को साथ लेकर पर्व मनाती आ रही है। खिचड़ी दान में प्रमुख रुप से अमित शुक्ला, राज कुमार लोधी, मो. सलीम, अनूप मेहरोत्रा, गंगा बक्श सिंह, कृपा बाजपेयी, संजय निगम, पुती सिंह, ओम प्रकाश रावत, लाला सिंह, एसएन सिंह, दीपक श्रीवास्तव, जय शंकर सिंह, अखिलेश यादव, राकेश सिंह, कृपेश सिंह, विमल मेहरोत्रा आदि लोग उपस्थित रहे

Home / Unnao / हिंदू सांस्कृति में पर्व पर आध्यात्मिक के साथ वैज्ञानिक का प्रभाव – पूर्व सांसद अन्नू टंडन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो