scriptमतगणना के दो दिन पूर्व पहुंचे जिलाधिकारी को मिली कमियां | Instructions on removing the drawbacks at the counting of votes | Patrika News

मतगणना के दो दिन पूर्व पहुंचे जिलाधिकारी को मिली कमियां

locationउन्नावPublished: May 21, 2019 09:33:53 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

लोकसभा चुनाव 2019 मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचा जिला प्रशासन, वेयरहाउस में होगी मतगणना

मतगणना स्थल पर जिलाधिकारी

मतगणना के दो दिन पूर्व पहुंचे जिलाधिकारी को मिली कमियां

उन्नाव. उन्नाव लोकसभा 2019 रिजल्ट की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन की टीम मतगणना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने मतगणना स्थल का पारियों से निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं प्रेक्षक डा. विनीत एस. ने 23 मई को होने वाली लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से आज वेयर हाउस स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने मतगणना स्थल को सुव्यवस्थित करने एवं तैयारियों, व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कमियों को तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम के रखरखाव व कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु किए गए पुलिस प्रबंध आदि का निरीक्षण किया गया। इस बाबत सुरक्षा एवं रखरखाव व्यवस्था में लगे सभी प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों समेत पुलिस अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री माधव प्रसाद वर्मा सहित बड़ी संख्या अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो