script

जेल सुधारक की महानिदेशक तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र – निर्भया कांड के दोषी अभियुक्तों को फांसी पूर्व मिले यह सुविधा

locationउन्नावPublished: Jan 15, 2020 08:56:29 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

– भारतीय परंपरा के अनुसार जेल सुधारक ने यह मांग की
– महानिदेशक कारागार प्रशासन तिहाड़ जेल को पत्र लिखकर यह मांग की
 

जेल सुधारक की महानिदेशक तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र - निर्भया कांड के दोषी अभियुक्तों को फांसी पूर्व मिले यह सुविधा

जेल सुधारक की महानिदेशक तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र – निर्भया कांड के दोषी अभियुक्तों को फांसी पूर्व मिले यह सुविधा

उन्नाव. निर्भया के दोषियों ने गरुड़ पुराण का पाठ सुनने की मांग की है। जेल सुधारक प्रदीप रघुनंदन ने तिहाड़ जेल प्रशासन से उनकी मांग पूरी करने के लिए पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि निर्भया दोषियों को मृत्यु पूर्व किए गए कर्मों की सजा मिल रही है। अगला जन्म उनका अच्छा हो। इसके लिए उन्हें गरुड़ पाठ सुनाने की जो मांग की है। उसे पूरा करना चाहिए। इस संबंध में बातचीत करने पर प्रदीप रघुनंदन ने बताया कि जेल प्रशासन ने उनके पत्र को संज्ञान में लिया है और बताया कि शीघ्र ही पद पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने पत्रिका से बातचीत के दौरान कहा कि निर्भया के अपराधियों को उनके जघन्य अपराध की सजा मिल रही है।

 

महानिदेशक कारागार प्रशासन को लिखा पत्र

महानिदेशक, कारागार प्रशासन तिहाड़ सेंट्रल जेल संजीव गोयल को लिखे पत्र में प्रदीप रघुनंदन ने फांसी की सजा प्राप्त निर्भया के दोषियों को गरुड़ पुराण सुनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आगामी 22 जनवरी को चारों अभियुक्तों को फांसी की सजा देने की तिथि निर्धारित की गई है। विधिक व्यवस्था के तहत उनको फांसी की सजा दी जा रही है। परंतु भारतीय धर्मानुसार सजा प्राप्त व्यक्ति को मानसिक रूप से भय मुक्त करने, उसके कर्म के अनुसार दंड के प्रावधानों को स्वीकार करने, मृत्यु के बाद उत्पन्न होने वाले दुख में परिवार को साहस और संबल प्रदान करने के उद्देश्य से चारों दोषियों को गरुड़ पुराण का पाठ सुनाया जाना आवश्यक है। गरुड़ पुराण सुनाए जाने से अभियुक्त मोह से मुक्त होते हुए अपने कर्मानुसार सद्गति को प्राप्त करेंगे। इस मौके पर उन्होंने आत्मा अजर अमर होने की भी बात कही है। इसलिए उपरोक्त दोषियों को तिहाड़ कारागार में फांसी से पूर्व गरुड़ पुराण का पाठ सुनाए जाने की अनुमति प्रदान करें।

ट्रेंडिंग वीडियो