scriptजेष्ठ माह का दूसरा मंगल – धरती में मौजूद कलयुग के देवता को नमन कर शुरू किया भोजन वितरण | Jestha month - Started food distribution by bowing to the God of Kalyug present in the earth | Patrika News

जेष्ठ माह का दूसरा मंगल – धरती में मौजूद कलयुग के देवता को नमन कर शुरू किया भोजन वितरण

locationउन्नावPublished: May 19, 2020 11:01:48 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

– हनुमान मंदिर में मत्था टेकने के बाद प्रसाद व प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरण
– हिंदू जागरण मंच ने कोरोना मुक्त भारत की आराधना की

जेष्ठ माह का दूसरा मंगल - धरती में मौजूद कलयुग के देवता को नमन कर शुरू किया भोजन वितरण

जेष्ठ माह का दूसरा मंगल – धरती में मौजूद कलयुग के देवता को नमन कर शुरू किया भोजन वितरण

उन्नाव. जेष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगल पर प्रसाद व भोजन वितरण कर हिंदू जागरण मंच ने कोरोना मुक्त भारत के लिए बड़े हनुमान मन्दिर पर की पूजा अर्चना व लोगो के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए बेजुबानो को खिलाये फल। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया कि बजरंग बली ही कलयुग में मात्र एक ऐसे अवतार है जो धरती पर साक्षात् उपस्थित है। कष्ट के समय स्मरण करने पर संकट मोचन अपने भक्तों की रक्षा करते है और कष्टों का निवारण करते है। इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से परेशान है। हम सब ने अपने आराध्य प्रभु श्री राम और उनके भक्त हनुमंत लला से को रोना मुक्त भारत व आम मानस के स्वस्थ जीवन की कामना की है।

श्री द्विवेदी ने बताया की आज लॉक डाउन – 56 वें दिन ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगल पर प्रसाद वितरण के साथ प्रवासी मजदूरों व जरुरत मंद परिवारों में लगभग 1080 लोगों को निःशुल्क भोजन पैकेट व 30 परिवारों में राशन, सब्जी, फल, बिस्कुट, पानी वितरण किया गया। गरीब असहाय लोगों को मास्क, साबुन का वितरण करते हुए लोगों को कोरोना से बचाव की लिए जागरूक किया गया। आम जनमानस से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की गयी। इस मौके पर सहयोग करने वालों में मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, धर्मेन्द्र शुक्ला, मनीष अवस्थी, शिव सेवक त्रिपाठी, नगर मंत्री अखिल मिश्रा, शिवम आजाद, राजेश शुक्ला, अंशू शुक्ला, मयंक त्रिपाठी, आशू चौरसिया, शैलेन्द्र पाण्डेय शैलू, विक्रम द्विवेदी, दीपू द्विवेदी, उपाध्यक्ष जय शिव अवस्थी, शुभम कनौजिया, अमित शुक्ला आदि राष्ट्र रक्षक शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो