ऐसे ठहाके लगवाते थे केडी शर्मा हाहाकारी, प्रमोद तिवारी के गीतों पर गूंज उठती थीं तालियां
उन्नावPublished: Mar 13, 2018 02:16:22 pm
मार्ग दुर्घटना में हुई दो कवियों की मौत से साहित्य जगत में सन्नाटा पसर गया...
उन्नाव. हास्य कवि के डी शर्मा हाहाकारी की गीतों पर लगने वाले ठहाके और प्रमोद तिवारी के गीत पर अब लोग तालियां नहीं बजा पाएंगे। मार्ग दुर्घटना में हुई दो कवियों की मौत से साहित्य जगत में सन्नाटा पसर गया। चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गई। विभिन्न संस्थाओं द्वारा शोक सभा के आयोजन कर श्रद्धांजलि देने का क्रम शुरू हुआ। हास्य कवि के डी शर्मा और प्रमोद तिवारी साथ बिताए गए दिनों को याद करते हैं कोई अपनी आंखें नम कर रहा है तो किसी को उनकी कविताओं और उनका व्यवहार रुला रहा है। हास्य कविताओं में जिले के सिरमोर के डी शर्मा को सुनने के लिए श्रोता बेताब रहते थे। विगत दिनों प्रकाश गेस्ट हाउस में आयोजित कवि सम्मेलन में उन्होंने लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर किया था। के डी शर्मा की हास्य व्यंग्य की कविताएं समाज को एक संदेश भी देती थी और उन पर चिंतन करने को कहती थी।