script

दिवाली पर इस बात का रखें खास ध्यान, नहीं तो भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान, पढ़ें काम की खबर

locationउन्नावPublished: Oct 16, 2019 10:31:45 am

Submitted by:

Narendra Awasthi

– घर के अंदर किसी भी दशा में पटाखे नहीं चलाना चाहिए
– पटाखे चलाते समय टाइट कपड़े पहनने चाहिए
– ढील और लहर दार सिंथेटिक कपड़ों का प्रयोग नहीं करना चाहिए

दिवाली पर इस बात का रखें खास ध्यान, नहीं तो भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान, पढ़ें काम की खबर

दिवाली पर इस बात का रखें खास ध्यान, नहीं तो भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान, पढ़ें काम की खबर

उन्नाव. अग्नि जोखिम न्यूनीकरण किसी भी सभ्य समाज के लिए मानव जीवन सुरक्षित रखना बहुत जरुरी होता है। इसलिए आपका जीवन बहुत महत्वपूर्ण है और जीवन के लिए शुद्ध वातावरण जरूरी है। यदि प्रदूषण मुक्त वातावरण रखना है तो आतिशबाजी का प्रयोग कम करना पड़ेगा। प्रदूषण जीवन का सबसे खतरनाक व बड़ा दुश्मन होता है। प्रदूषण आतिशबाजी से अत्यधिक उत्पन्न होता है। जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां होती हैं। स्वस्थ रहना है तो आतिशबाजी का परित्याग करना होगा।

 

क्या आप करेंगे! यदि नहीं तो

सुरक्षित आतिशबाजी घर के किसी जिम्मेदार व्यक्ति की उपस्थिति में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए करना होगा।

घर के अंदर किसी भी दशा में पटाखे नहीं चलाना चाहिए
पटाखे चलाते समय टाइट कपड़े पहनने चाहिए

ढील और लहर दार सिंथेटिक कपड़ों का प्रयोग नहीं करना चाहिए

पटाखे चलाते समय अपने निकट एक बाल्टी पानी भरकर जरूर रखें

पटाखे लापरवाही से ना जलाएं
स्वयं आग लगने वाले पदार्थ को पटाखा निर्माण स्थल पर ना रखें

आग से संवेदनशील स्थानों के निकट पटाखों की दुकानें ना लगाएं

लाइसेंस में वर्णित स्थानों पर ही पटाखों की दुकानें जैसे पार्क व खाली मैदान इत्यादि स्थान पर ही लगाएं
पटाखों की दुकान में हेलोजन लाइट का प्रयोग ना करें

पटाखों की दुकान के समीप किसी प्रकार के आग दिया मोमबत्ती एवं माचिस का प्रयोग ना होने दें

पटाखों का प्रयोग भंडारण व बिक्री ज्वालान्शिल पदार्थों के भंडार जैसे तेल, डीजल तथा बहु मंजिल भवनों के पास ना रखें
पटाखों की दुकान के पास समुचित मात्रा में फायर एक्सटिग्यूशर, पानी ,बालू सदा रखें जिससे आवश्यकता पड़ने पर अग्नि से सुरक्षा की जा सके

आग से बचाव के लिए फ्यूज तथा स्विच मैटेलिक क्यूबिकल लगाएं
घर से लंबे समय तक बाहर रहने पर मैन स्विच को आफ कर दे

अच्छी क्वालिटी एवं सही वेटिंग वाले फ्यूज मिनी नेचर सर्किट बेकर तथा अर्थ लीकेज सर्किट बेकर इस्तेमाल करें

निकास द्वार के संकेतों को स्पष्ट रुप से दर्शाएं
आग लगने पर अथवा किसी अन्य आपात स्थिति में बचाओ मार्गो की योजना बनाएं

बिजली से आग लगने पर पानी का उपयोग ना करें

उपर्युक्त अग्नि शामक का इस्तेमाल करें

बाहर निकले के रास्तो तथा सीढ़ियों में रुकावट पैदा न करें

ट्रेंडिंग वीडियो