scriptउप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा हमने बिना किसी भेदभाव के किए विकास कार्य | Keshav Prasad Maurya development without discrimination | Patrika News

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा हमने बिना किसी भेदभाव के किए विकास कार्य

locationउन्नावPublished: Sep 27, 2021 08:26:42 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

– 371 करोड़ की लागत से 119 परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास
 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा हमने बिना किसी भेदभाव के किए विकास कार्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा हमने बिना किसी भेदभाव के किए विकास कार्य,भरतपुर ने दिया भरपूर दुलार , उमड़ा स् नेह अपार ।,भरतपुर ने दिया भरपूर दुलार , उमड़ा स् नेह अपार ।,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा हमने बिना किसी भेदभाव के किए विकास कार्य,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा हमने बिना किसी भेदभाव के किए विकास कार्य,Various Kannada organisations selling free vegetables during their Bharat Bandh against central governments three farm reform laws, in Bengaluru,Various Kannada organisations selling free vegetables during their Bharat Bandh against central governments three farm reform laws, in Bengaluru,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा हमने बिना किसी भेदभाव के किए विकास कार्य,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा हमने बिना किसी भेदभाव के किए विकास कार्य

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज 371 करो रूप में की लागत से बनने वाली छोटी बड़ी लगभग 119 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जिसमें 7 करोड़ 90 लाख परियोजनाओं का लोकार्पण और 263 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। बटन दबाकर विधानसभा वार परिजनों को शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सुरक्षा में क्षेत्राधिकारी के साथ एक दर्जन थानों की पुलिस

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बिना भेदभाव के 75 जिलों में सड़कों और पुलों की सौगात दी है। साढ़े 4 वर्षों में पानी बिजली सड़क स्वास्थ्य शिक्षा एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को अधिकाधिक लाभान्वित करने का प्रयास किया गया है। प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के आवास पर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से सड़कों का निर्माण सहित वीर पक्ष बनाने खिलाड़ियों के सम्मान में मेजर ध्यानचंद, पर्यावरण के क्षेत्र में प्लास्टिक कचरा से सड़क निर्माण जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं बड़े स्तर पर चलाई जा रही हैं।

467 करोड़ की नई घोषणाएं

उपमुख्यमंत्री ने जन जिले की विधानसभा के लिए 467 करोड़ की नई घोषणाएं की। बोले इससे जनपद में चौमुखी विकास होगा। कोरोना संक्रमण काल में भी सभी जिलों में समान रूप से बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किया गया। उन्होंने विपक्षी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोगों का साथ कुछ लोगों का विकास होता था। लेकिन अब सबका साथ सबका विकास हो रहा है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर हटाया गया धारा 370 सहित अन्य विषयों पर भी अपने विचार व्यक्त किए।

सांसद व सभी विधायक मौजूद

कार्यक्रम में सांसद साक्षी महाराज जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, विधायकों में पंकज गुप्ता, अनिल सिंह बंबालाल दिवाकर, श्रीकांत कटियार, जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार, जिलाधिकारी रवींद्र कुमार पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, सीडीओ दिव्यांशु पटेल, एडीएम राकेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो