एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि 29-30 जुलाई की रात किन्नर मुस्कान की घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में सोनू किन्नर पुत्र राजू कश्यप निवासी मथुरा यमुना पल्ली पार लक्ष्मी नगर थाना चंद्रावली जनपद मथुरा ने तहरीर देकर रूबी किन्नर, अन्नू किन्नर और सलौनी किन्नर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। खुलासा में मृतक किन्नर मुस्कान के पति सोनू ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें
सोनू के साथ हत्यारे के घर पहुंची पुलिससोनू के बताए गए पते पर पहुंची टीम ने नामित अभियुक्त सलौनी उर्फ संदीप राजपूत पुत्र रमेश चंद्र निवासी शिव नगर थाना नरौली जनपद मथुरा को घर से गिरफ्तार किया। जिसके पास पीली धातु के हार, कमर पेटी, पायल, ब्रेसलेट, माला, चैन, पेंडल, कान के झाला, अंगूठी आदि 24 आइटम बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त चांदी सफेद धातु की एक कमर पेटी बरामद हुई है। पुलिस को ₹16000 नगद, 315 बोर का अवैध तमंचा और सेटअप बॉक्स डीवआर पावर सप्लाई बोर्ड भी बरामद हुआ है
घटनाक्रम के संबंध में एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि साल मथुरा की रहने वाली सलौनी का पत्नी से लड़ाई हो गई थी। जिसके बाद वह हिजड़ा के रूप में परिवर्तित हो गया और संदीप से सलौनी बन गया। उसके साथ रूबी और अन्नू नाम की दो किन्नर मुस्कान के यहां रहते थे। यहां पर उन्हें खर्च के लिए पैसे नहीं मिलते थे। इसलिए घर में ही चोरी करनी पड़ती थी। जिसको लेकर मुस्कान किन्नर ने रूबी और अन्नू की कई बार पिटाई कर दी। सलौनी ने बताया कि पत्नी से मुकदमा चलने के कारण उसे भी काफी खर्च था। मुस्कान के साथ उसका पति सोनू और ड्राइवर मनोज हमेशा साथ रहते थे। जिससे उन्हें मौका नहीं मिलता था।
इसलिए तीनों ने एक राय होकर मुस्कान किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी। नकद और जेवर लूट लेकर ट्रक में लिफ्ट लेकर बरेली पहुंच गए। जहां जेवर और रुपए का बंटवारा की हुआ था। इसके बाद वह अपने घर मथुरा आ गया। जेवर के अतिरिक्त सभी के हिस्से में 26 26 हजार रुपए आए थे। बंटवारे के बाद रूबी और अन्नू भी अपने अपने रास्ते चले गए। सलौनी ने बताया कि वह जेवर के रुपए से पत्नी से पीछा छुड़ाना चाहता था। गिरफ्तार करने वाली टीम में सफीपुर कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, सर्विलांस टीम से हेड कांस्टेबल अब्दुल जब्बार सहित अन्य लोग शामिल थे।