scriptकोविड-19 से यूपीपीसीएल को बड़ा झटका, अवर अभियंता की मौत | Kovid-19 gives big blow to UPPCL, death of under engineer | Patrika News

कोविड-19 से यूपीपीसीएल को बड़ा झटका, अवर अभियंता की मौत

locationउन्नावPublished: Aug 30, 2020 09:29:16 am

Submitted by:

Narendra Awasthi

– अवर अभियंता कई दिनों से बीमार चल रहे थे
– पुलिस अधीक्षक भी कोरोनावायरस
– क्षेत्रीय सांसद ने किया स्वयं को क्वॉरेंटाइन
 

कोविड-19 से यूपीपीसीएल को बड़ा झटका, अवर अभियंता की मौत

Patrika

उन्नाव. कोविड-19 कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता कि आज रविवार को सुबह कोविड-19 से मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक भी कोरोनावायरस पॉजिटिव आए हैं। क्षेत्रीय सांसद साक्षी महाराज अपने गिरिडीह आश्रम में लक्षण देखने के बाद क्वॉरेंटाइन हो गए हैं। समय के साथ कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जनपद में 635 सक्रिय केस है। जिनमें 18 पिछले 24 घंटा में आए हैं। वही मरने वालों की संख्या 40 हो गई है। कोरोनावायरस से मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भल्ला फार्म में एक नया अस्पताल 50 बेड का बनाने की तैयारी चल रही है।

 

भगवंत नगर में वर्तमान तैनाती

कोविड-19 संक्रमित उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अवर अभियंता राम सुमेर मौर्य उम्र लगभग 45 वर्ष का कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई। जिनका उपचार कई दिनों से लखनऊ के तेलीबाग स्थित अस्पताल में चल रहा था। राम सुमेर मौर्य की मौत की खबर सुनते ही बिजली विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। रामसुमेर मौर्य जनपद के पास 3 स्थानों का अचार था। जिसमें भगवंत नगर के दो पुराना और नया के साथ धानी खेड़ा शामिल है। अवर अभियंता का कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा।

एमपी व एसपी भी हुए क्वॉरेंटाइन

कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं। जिसकी जानकारी शनिवार देर शाम हुई। क्षेत्रीय सांसद साक्षी महाराज बीयत बिगड़ने के बाद अपने गिरिडीह आश्रम में क्वॉरेंटाइन हो गए। भाजपा मीडिया प्रभारी विजय द्विवेदी ने बताया कि बुखार आने के बाद उन्होंने अपने आप को क्वॉरेंटाइन किया है। उन्होंने कहा कि जब तक रिपोर्ट नहीं आती आश्रम के अंदर ही रहूंगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो