script

वैश्विक महामारी के रोकथाम के लिए जनपद में 300 कोविड-19 हेल्थ डेस्क की स्थापना

locationउन्नावPublished: Jul 11, 2020 09:23:22 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

– विभिन्न विभागों व संस्थाओं में कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना
– नोबेल कोरोना वायरस के रोकथाम व बचाव कोविड-19 हेल्प डेस्क

,

Patrika

उन्नाव. जनपद के विभिन्न विभागों, संस्थाओं में 300 कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किए गए। इसका उद्देश्य सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं में बाहर से आ रहे लोगों से सुरक्षा व कोरोना चेन को तोड़ने का है। यह जानकारी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा है कि सभी सरकारी दफ्तरों व सरकारी संस्थाओं को कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं।

जनपद में 300 कोविड-19 की स्थापना

इस निमित्त जनपद में जिलाधिकारी कार्यालय, समस्त तहसील, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, समस्त खंड विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महिला थाने,सीओ कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नर्सिंग होम, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, उपायुक्त उद्योग कार्यालय, औद्योगिक कार्यालय, इकाइयां, उपनिदेशक कृषि कार्यालय, कृषि मंडी कार्यालय आदि सरकारी कार्यालयों आदि में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।कोविड-19 हेल्पडेस्क के माध्यम से आमजन को काफी मदद मिल रही है। हेल्प डेस्क पर सभी का थर्मल स्कैनिंग होता है। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर नापने की मशीन रखी है।

ट्रेंडिंग वीडियो