scriptकोविड-19 लॉक डाउन – किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस प्रकार कर सकेंगे कृषि कार्य | Kovid-19 Lock Down - Great news for farmers | Patrika News

कोविड-19 लॉक डाउन – किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस प्रकार कर सकेंगे कृषि कार्य

locationउन्नावPublished: Apr 04, 2020 07:15:00 am

Submitted by:

Narendra Awasthi

– पशु चिकित्सा, अस्पताल, उर्वरक, कीटनाशक, बीज पैकेजिंग, बिक्री केंद्र बंदी से मुक्त
– सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खेतों पर कार्य करने वाले श्रमिकों की संख्या निर्धारित

कोविड-19 लॉक डाउन - किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस प्रकार कर सकेंगे कृषि कार्य

कोविड-19 लॉक डाउन – किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस प्रकार कर सकेंगे कृषि कार्य

उन्नाव. कोविड-19 के कारण लाॅक डाउन बंदी अवधि के दौरान किसानों और कृषि क्षेत्र के लिये सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कहा है कि लाॅकडाउन की बन्दी की अवधि के दौरान पशु चिकित्सा अस्पताल, उर्वरक, कीटनाशक, बीज के पैकेजिंग एवं बिक्री केन्द्र खुले रहेंगे। राज्य सरकार की मंडी खुली रहेगी। किसान और खेत श्रमिक अपने खेतों पर अधिकतम 4 की संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखते हुए कार्य कर सकेंगे। सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिये गये।

 

15 अप्रैल से गेहूं की खरीद 60 क्रय केंद्रों पर

उन्होंने कहा कि कृषि यंत्र ट्रैक्टर ट्राली थ्रेसर, कम्बाइन हार्वेस्टर और कृषि, बागवानी उपकरणों की कटाई और बुवाई से सम्बन्धित मशीनों की आवाजाही किसान खेती किसानी के कार्य में कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आगामी 15 अप्रैल से गेहूॅं का समर्थन मूल्य ₹1925/- प्रति कुन्टल की दर से 60 क्रय केन्द्रों पर गेहूॅं की खरीद शुरू हो जायेगी। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिये उप कृषि निदेशक की अध्यक्षता में समिति कार्य कर रही है। जिसमें जिला कृषि अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निबन्धक, सहकारी समितियाॅं, प्रबन्धक, पीसीएफ शामिल है। किसान भाई सीधे सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है। सभी प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार अपने क्षे़त्र के उपजिलाधिकारी से सम्पर्क कर किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

शिकायत होने पर करें फोन

जनपद स्तरीय अधिकारी प्रभावी ढंग से पर्यवेक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि जनपद में किसानों को रबी फसल की कटाई, मड़ाई, जायद फसल की बुवाई के लिये सभी प्रकार के कृषि यंत्र, बीज, उर्वरक की समुचित व्यवस्था बनी रहे। किसान भाई ब्लाॅक तहसील से समस्या का समाधान न होने पर सीधे उप कृषि निदेशक से मोबाइल नंबर 63931 61123, जिला कृषि अधिकारी से मोबाइल नंबर 94506 27123, जिला उद्यान अधिकारी मोबाइल नंबर-94546 92334, जिला कृषि रक्षा अधिकारी से मोबाइल नंबर 8299205825, सहायक निबन्धक सहकारी समितियां मो.नं. -94150, 06078, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से मो.नं.- 87659 57924 एवं जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी (गेहूॅ खरीद) 9919865525 पर सम्पर्क कर सकते है। अपना प्रार्थना-पत्र भी वाटसएप पर भेज सकते हैं।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो