scriptकोविड-19 लाख डाउन के दौरान जनजीवन अस्त-व्यस्त, हिंदू जागरण मंच पहुंचा भूखों को भोजन कराने | Kovid - Life disordered during 19 lakhs down | Patrika News

कोविड-19 लाख डाउन के दौरान जनजीवन अस्त-व्यस्त, हिंदू जागरण मंच पहुंचा भूखों को भोजन कराने

locationउन्नावPublished: May 22, 2020 09:01:46 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

– दिव्यांगो सहित शहरी जीवन के जरुरी पेशे नाई, मोची, लुहार, पुरोहित परिवारों में विमल द्विवेदी ने पहुचाया निःशुल्क भोजन, राशन व सब्जियां

Patrika

प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी

उन्नाव. आपदा महामारी के चलते जहा पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। पूरे देश में सम्पूर्ण बंदी, लाक डाउन ने दिहाड़ी मजदूरो के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा कर दिया। इस संकट में कोई परिवार भूखा न रहने देने के संकल्प के साथ हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने लाक डाउन के पहले दिन ही नर सेवा नारायण सेवा भोजनालय का शुभारम्भ किया जो आज भी अनवरत जारी है। हजारो लोगो को निःशुल्क राशन, हरी सब्जिया, भोजन, दवाये, मास्क, साबुन आदि घरो घरो पहुचाया जा रहा है। मंच जिला व ब्लाक के सभी पदाधिकारियों से भी आग्रह किया कि अपने आस पास कोई जरूरत मंद परिवार भूखा न रहे।

हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री का प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया कि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरो के लिये हाइवे पर निः शुल्क भोजन, पानी, बिस्किट, दवा व मास्क का वितरण अनवरत जारी है। जो आज लाक डाउन के 59वें दिन भी लखनऊ कानपुर राजमार्ग में बसों से जा रहे मजदूर व बसों का इंतजार कर रहे लोगो सहित 1140 लोगो को भोजन व पानी का वितरण किया। नगर में जरुरी पेशे नाई, मोची, पुरोहित का काम करने वालो सहित 60 परिवारों को राशन व सब्जिया वितरण की गयी। इस दौरान मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, नगर महामंत्री धर्मेन्द्र शुक्ला, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी, नगर मंत्री अखिल मिश्रा, शिवम आजाद, नगर उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला, अंशू शुक्ला, मयंक त्रिपाठी, आशू चौरसिया, शैलेन्द्र पाण्डेय शैलू पटियारा, विक्रम द्विवेदी, दीपू द्विवेदी, जय शिव अवस्थी, शुभम कनौजिया, आकाश तिवारी, प्रबल प्रताप सिंह, श्याम बिहारी तिवारी आदि राष्ट्र रक्षको द्वारा अलग अलग मुहल्लों में निःशुल्क भोजन वितरण कराया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो