scriptसेंगर के भाई ने कैदी और पुलिसवालों को जमकर धुना, पास में मिला एक बैग, अधिकारियों ने खोला तो उड़ गए सबके होश | Kuldeep Singh Sengar's brother beat up the prisoner | Patrika News

सेंगर के भाई ने कैदी और पुलिसवालों को जमकर धुना, पास में मिला एक बैग, अधिकारियों ने खोला तो उड़ गए सबके होश

locationउन्नावPublished: Sep 18, 2018 06:33:01 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

लखनऊ के जिला कारागार में वर्चस्व को लेकर हो रही थी झड़प, वर्चस्व की लड़ाई में कैदी अतुल सिंह व आलम आमने-सामने
 

वर्चस्व की लड़ाई में कैदी अतुल सिंह व आलम आमने-सामने

सेंगर के भाई ने कैदी और पुलिसवालों को जमकर धुना, पास में मिला एक बैग, अधिकारियों ने खोला तो उड़ गए सबके होश

उन्नाव. भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई की दबंगई एक बार फिर सामने आई। जब पेशी पर आए एक अन्य कैदी के साथ उसने मारपीट की। इस दौरान विधायक के भाई के गुर्गे भी मारपीट में शामिल हो गए। मामला विगत शुक्रवार का बताया जाता है। मौके पर खड़े सिपाहियों ने विरोध किया तो विधायक के भाई उनके साथ भी हाथापाई की। जिससे कचहरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद कैदियों और पुलिस वालों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ निरीक्षण के दौरान पुलिस को एक बैग मिला। जिसमें कई जोड़े कपड़े व खाने पीने का सामान मिला। जेल प्रशासन ने बैग में रखा सारा सामान जब्त कर लिया है। विधायक के भाई को भारी सुरक्षा के बीच बैरक में शिफ्ट किया गया। गौरतलब उन्नाव दुष्कर्म मामले में विधायक, उसके भाई सहित सात आरोपी लखनऊ के जिला कारागार में निरुद्ध है। जिन्हें पैसे के लिए कचहरी लाया गया था। जहां पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।
विधायक भाई अतुल सिंह व आलम आमने-सामने

गौरतलब है उन्नाव दुष्कर्म मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर उसके भाई अतुल सिंह सेंगर सहित सात आरोपी लखनऊ की जिला कारागार में बंद है। जिन्हें विगत शुक्रवार को लखनऊ के अदालत में भारी सुरक्षा बल के बीच पेशी पर लाया गया था। जहां पर अतुल सिंह का सामना एक अन्य कैदी आलम से हो गया। विधायक भाई अतुल सिंह ने आलम को जेल के अंदर घटित घटनाओं के कारण मारने पीटने लगा। मौके पर खड़े पुलिस वालों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो विधायक भाई अतुल सिंह और उसके गुर्गे सिपाहियों पर भी हमलावर हो गए। इस दौरान अदालत परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा है।
पुलिस ने कैदियों की मदद से मामला शांत कराया

मौके पर पहुंची पुलिस बल और कैदियों की मदद से मामले को ठंडा कराया गया। लेकिन इस बीच कचहरी परिसर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था। वही गेट पर तलाशी लेने के दौरान भी भाजपा विधायक के भाई अतुल सिंह की पुलिस के साथ भी झड़प हुई। अदालत परिसर में हंगामा बढ़ता देख मौके पर जेल के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए । जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के बाद जेल के अधिकारियों ने विधायक के भाई को लॉकअप में बंद कर दिया में बंद कर दिया।
जिला कारागार में वर्चस्व को लेकर हो रही थी झड़प परिणाम दिखा कचहरी परिसर में

बताया जाता है जिला कारागार लखनऊ में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर आलम और विधायक भाई के गुर्गे आमने सामने आ चुके हैं। परंतु अतुल सिंह सेंगर दूसरे बैरक में बंद होने के कारण आलम से आमना सामना नहीं हो पा रहा था। आज कचहरी में पेशी के दौरान आलम और अतुल सिंह का आमना सामना होगा जहां यह घटना सामने आई इस संबंध में बातचीत करने पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि घटना के विषय में उन्हें जानकारी नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो