script

पैर में सूजन, जननांगों में सूजन, बुखार, बदन में खुजली होने पर हो सकती है खतरनाक बीमारी

locationउन्नावPublished: Nov 14, 2018 10:06:53 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

29 लाख से अधिक को खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा, राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस का शुभारंभ जिला अस्पताल में हुआ, जिसमें जिला अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद

 राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस

पैर में सूजन, जननांगों में सूजन, बुखार, बदन में खुजली होने पर हो सकती है खतरनाक बीमारी

उन्नाव. राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने जिला अस्पताल में राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस को पूरी निष्ठा व लगन के साथ संचालित किया जायें। जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों से लक्षित जनसंख्या को फाइलेरिया बीमारी से बचाव की गोली खिलवायी जायें। जिलाधिकारी ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारी को निर्देश दिया कि वे सभी कार्य योजनानुसार मानीटरिंग करें। कोई भी व्यक्ति दवा खाने से छूटने न पायें। फाइलेरिया रोगी के हाथ, पैर में सूजन, जननांगों में सूजन, बुखार, बदन में खुजली, हाथी पांव, आदि लक्षण दिखाई देते है जो कष्टकारी होता कुछ नहीं होता है। इस बीमारी से केवल डीईसी गोली खाकर बचा जा सकता है। कार्यक्रम का सघन प्रचार-प्रसार कराया जायें। ताकि लोग जागरूक हो सकें।

3879 स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर खिलाएगी दवा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लालता प्रसाद ने बताया कि आगामी 14,15 व 16 नवम्बर को 3879 स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर आयु वर्ग के अनुसार लक्षित 29 लाख 9 हजार को फाइलेरिया रोग से बचाव की गोली डीईसी एंव पेट के कीड़े की दवा अल्बेन्डा जाल खिलायी जायेगी। उन्होनें बताया कि 02 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एंव गम्भीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के यह दवा नहीं खिलायी जायेगी। उन्होनें सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित दिया कि अपने ब्लाक क्षेत्र में फाइलेरिया कार्यक्रम को पूरी गम्भीरता से संचालित कराये तथा प्रत्येक कार्य दिवस की गहन समीक्षा करें। फाइलेरिया दिवस के बाद जो लोग दवा खाने से छूट जाये।

17 व 18 नवंबर को स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर खिलाएंगे दवा

उन्हें मापअप राउन्ड आगामी 17 व 18 नवम्बर को घर-घर स्वास्थ्य कर्मियों को भेजकर दवा खिलवायें। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को साफ-सफाई, गड्डों, नालों व नालियों की सफाई आदि के बारे में जागरूक किया जायें। ताकि गन्दे पानी में फाइलेरिया का मच्छर पनपने न पायें। उन्होनें लोगों से अपील किया कि स्वास्थ्य कर्मी जब भी घर पर जाये तो फाइलेरिया से बचाव की दवा व अल्बेन्डा जाल टैबलेट पेट के कीड़े मारने की गोली जरूर खायें। उद्घाटन अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. मेवा लाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. रावत, जिला मलेरिया अधिकारी आर. सी. यादव, डा धीर सिंह, नोडल अधिकारी वीबीडी, फाइलेरिया निरीक्षक, नीरज निगम, अवर अभियन्ता राम कुमार सचान, मो. आरिफ, रवींद्र सिंह, मो. अयाज, आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो