scriptहरियाणा से चली 18 लाख की शराब पुलिस ने किया बरामद | Liquor of Rs 18 lakh recovered | Patrika News

हरियाणा से चली 18 लाख की शराब पुलिस ने किया बरामद

locationउन्नावPublished: Nov 10, 2018 09:27:55 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

एक बार फिर पकड़ी गई हरियाणा की शराब, जा रही थी बनारस, कीमत लगभग 16 लाख रुपए

एक बार फिर पकड़ी गई हरियाणा की शराब, जा रही थी बनारस, कीमत लगभग 16 लाख रुपए

हरियाणा से चली 18 लाख की शराब पुलिस ने किया बरामद

उन्नाव. एक बार फिर जिले में गैर राज्य की 16 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की गई। बरामद शराब हरियाणा राज्य मेें बनी हुई है। जो ऑफीसर च्वाइस ब्लू हाफ, ब्लू क्वार्टर, रॉयल स्टैग कंपनी की है। बरामद माल के साथ पिकअप गाड़ी भी बरामद की गई। जो हरियाणा राज्य की है। बरामद शराब पेटी मुर्गी के बच्चों के नीचे छिपाकर रखी गई थी। जिसमें कुल 98 पेटी शराब रखी गई थी। जिन को छिपाने के लिए शराब की पेटी के ऊपर मुर्गी के बच्चों के गद्दे रखे गए थे। मुखबिर की सूचना पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

मामला गंगाघाट कोतवाली का

मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है ।पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ कोतवाली क्षेत्र के पोनी रोड तिराहे पर टाटा पिकअप को रुकवाया। टाटा पिकअप एच आर 66 ए 7703 में ऊपर मुर्गी के बच्चों के गत्ते लदे थे मुखबिर की सूचना को सच मानते हुए पुलिस ने मुर्गी के बच्चों के गत्ते हटवा के नीचे रखवाया। तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। पिकअप लोडर में एक के बाद एक 98 पेटी शराब बरामद हुए। जिसमें ऑफीसर्स च्वाइस च्वाइस ब्लू हॉफ 26 पेटी, ऑफिसर्स च्वाइस ब्लू क्वार्टर 24 पेटी, रॉयल स्टेग हाफ 20 पेटी, रॉयल स्टैग क्वार्टर 28 पेटी गत्ते बरामद हुए।

 

समान का बिल्टी भी फर्जी था

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने फर्जी बिल्टी के साथ राजकुमार पुत्र सुमेर सिंह जाट निवासी गांव वुडल थाना लोहारू जिला भिवानी हरियाणा दीपक पुत्र ओम प्रकाश सैनी निवासी ग्राम महम गेट हीरो की रानी थाना सदर जिला भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी थाना गंगाघाट हर प्रसाद अहिरवार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रवींद्र सिंह भदोरिया, हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह, कांस्टेबल नीरज कुमार, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, धीरज कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो