scriptयहां बनती थी मैकडॉवेल, ब्लेंडर प्राइड इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब, पहुंची पुलिस तो मची अफरा-तफरी | Made here - McDowell, Blender Pride Imperial Blue brand liquor, reached the police | Patrika News

यहां बनती थी मैकडॉवेल, ब्लेंडर प्राइड इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब, पहुंची पुलिस तो मची अफरा-तफरी

locationउन्नावPublished: Apr 17, 2021 06:59:24 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

स्वाट सर्विलांस, आबकारी पुलिस, यूपी पुलिस का संयुक्त अभियान, पुलिस ने 7 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

यहां बनती थी मैकडॉवेल, ब्लेंडर प्राइड इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब, पहुंची पुलिस तो मची अफरा-तफरी

Patrika

उन्नाव . पंचायत चुनाव के पूर्व पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब मुखबिर की सूचना पर चलाए गए अभियान में देश के ब्रांडेड कंपनियों के भरी और खाली बोतले बरामद की। मौके से ब्रांडेड कंपनियों के होलोग्राम ढक्कन आदि भी बरामद हुए। जिनकी कीमत ₹1 लाख से अधिक बताई जाती है। वहीं जामा तलाशी में भी लगभग एक लाख रुपए निकले। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में बरामदगी का खुलासा करते हुए बताया कि पंचायत चुनाव में kh पाने की तैयारी चल रही थी। जो काफी लंबे समय से नकली शराब बनाने के व्यवसाय में लगे थे।

ASP ने किया खुलासा

एएसपी ने बताया कि अभियान में सफीपुर पुलिस, आबकारी टीम, स्वाट व सर्विलांस की टीम शामिल थी। जिनकेे द्वारा बड़ी बरामदगी हुई है। बरामद समान में अवैध मिलावटी शराब 6 बोतल ब्लैंडर प्राइड, 4 हाफ मैजिक मूमेन्ट, 2 हाफ मैकडावल, 16 हाफ इम्पीरियल ब्लू, 18 हाफ रोयल स्टैग, 25 क्वार्टर इम्पीरियल ब्लू, 16 क्वार्टर मैकडावल, 36 क्वार्टर रायल स्टैग, 154 टैट्रापैक 8 PM , 31 टैट्रापैक ग्रीन लेवल, 11 टैट्रापैक वंटी, 14 हाफ 8 PM, एक प्लास्टिक पिपिया में करीब 10 लीटर अवैध तरल पदार्थ, खाली शीशी 33 क्वार्टर इम्पीरियल ब्लू, खाली 66 क्वार्टर रायल स्टैग, खाली 29 हाफ मैकडावल, खाली 25 क्वार्टर मैकडावल, खाली 28 क्वार्टल इम्पीरियल ब्लू, खाली 49 क्वार्टर रायल स्टैग, खाली 11 क्वार्टर ब्लैंडर प्राइड, खाली 17 हाफ ब्लैंडर प्राइड, नकली होलोग्राम 1942, 50ml की बड़ी सीरिंज, 2 प्लास्टिक की कुप्पी छोटी, 1 सूजा बेटी लाल रंग प्लास्टिक , 1 पेंचकस बेटी हरा प्लास्टिक का, 1 कटर ओरेंज, 1 कटर नीला, शीनू थिलर, 1700 सौ ढक्कन मिक्स अलग-अलग ब्रांड के शामिल ह। इसके अतिरिक्त ₹2 लाख नगद भी बरामद हुआ है.

पकड़े गए अभियुक्तों में

पकड़े गए अभियुक्तों में विशाल कुमार जयसवाल पुत्र रामनरेश जयसवाल निवासी ग्राम सकहन थाना सफीपुर, सुनील जयसवाल पुत्र पुत्तीलाल निवासी मोती नगर थाना कोतवाली सदर, राजकुमार लोधी पुत्र रामगोपाल लोधी निवासी शीतलगंज नवाबगंज थाना अजगैन, सक्षम सिंह पुत्र शिवबीर सिंह निवासी सकहन राजपुतान थाना सफीपुर, शिवपूजन पुत्र भोलाप्रसाद निवासी पूरन नगर थाना कोतवाली नगर, विष्णू मिश्रा पुत्र अशोक कुमार मिश्रा निवासी मानधाता थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़, सुभम जयसवाल पुत्र सत्यनरायण जयसवाल निवासी साहपुर तोन्दा थाना हसनगंज शामिल हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में

गिरफ्तारी करने वाली टीम में सफीपुर थानाध्यक्ष हरिकेश राय, उपनिरीक्षक इरफान अहमद उप निरीक्षक रामअवतार, आबकारी निरीक्षक प्रमिला रावत, स्वाट सर्विलांस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव कुमार और उपरोक्त सभी पुलिस अधिकारियों के टीम के सदस्य शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो