scriptजमा करें 1156 रुपये प्रतिमाह, पाएं 24 लाख से ज्यादा, जाने पूरी योजना के विषय में | Make retirement plan with LIC, secure old age, big return in small amount | Patrika News

जमा करें 1156 रुपये प्रतिमाह, पाएं 24 लाख से ज्यादा, जाने पूरी योजना के विषय में

locationउन्नावPublished: Aug 05, 2021 11:02:05 am

Submitted by:

Narendra Awasthi

– एलआईसी के साथ करें रिटायरमेंट प्लान, सुरक्षित करें बुढ़ापा, छोटी रकम में बड़ी वापसी

जमा करें 1156 रुपये प्रतिमाह, पाएं 24 लाख से ज्यादा,  जाने पूरी योजना के विषय में

जमा करें 1156 रुपये प्रतिमाह, पाएं 24 लाख से ज्यादा, जाने पूरी योजना के विषय में,अलवर जिले के गोला का बास गाँव मे मूर्तिकारों ने धूप और बारिश से बचाव के लिये लगा रखे तिरपाल की रस्सी को मूर्ति के गले मे बाँध रखा है,जमा करें 1156 रुपये प्रतिमाह, पाएं 24 लाख से ज्यादा, जाने पूरी योजना के विषय में,जमा करें 1156 रुपये प्रतिमाह, पाएं 24 लाख से ज्यादा, जाने पूरी योजना के विषय में,अलवर जिले के गोला का बास गाँव मे मूर्तिकारों ने धूप और बारिश से बचाव के लिये लगा रखे तिरपाल की रस्सी को मूर्ति के गले मे बाँध रखा है,जमा करें 1156 रुपये प्रतिमाह, पाएं 24 लाख से ज्यादा, जाने पूरी योजना के विषय में,जमा करें 1156 रुपये प्रतिमाह, पाएं 24 लाख से ज्यादा, जाने पूरी योजना के विषय में

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. आर्थिक बचत के लिए रिटायरमेंट प्लान (Retirement Plan) करें और एलआईसी (LIC) में छोटी सी रकम इन्वेस्ट करें और रिटायरमेंट की उम्र पर बड़ी रकम प्राप्त करें। छोटी पूंजी की किस्त में एलआईसी जमा पूंजी का लगभग 5 गुना रकम दे रही है। ऐसी ही पॉलिसी (Policy) है एलआईसी की 814 नंबर टेबल एंडोमेंट प्लान। जिसमें 25 साल की उम्र वाले व्यक्ति के द्वारा यदि महीने में 1156 रुपये जमा करता है तो 35 साल में 2437500 रुपये वापस होते हैं। विकास अधिकारी बादल ने बताया कि एलआईसी में लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करने पर बोनस के साथ अंतिम अतिरिक्त बोनस (Final Additional Bonus) भी अच्छा मिलता है।

पूरा विवरण इस प्रकार है

मान लीजिए राजू 25 साल की उम्र में 35 साल के लिए 5 लाख रुपये का बीमा कराता है। ऐसे में उसका बीमा धन 5 लाख रुपये हो जाता है और बोनस के साथ फाइनल एडिशनल बोनस की गणना बीमा धन के साथ होती है। ऐसे में पहले वर्ष राजू की महीने की किस्त 1156 रुपए आएगी जबकि तिमाही 3468 छमाही 6861 और सालाना 13575 होगी।

दूसरे साल टीडीएस में कमी होने के कारण प्रीमियम भी कम हो जाता है और मंथली किस्त 1131 रुपए हो जाती है। जबकि तिमाही 3394 रुपये , छमाही 6714, और वार्षिक 13282 रुपये हो जाती है। इस प्रकार राजू 35 साल में कुल 465163 रुपये जमा करेगा।

क्या मिलेगा

35 साल पूरे होने के बाद राजू को बीमा धन बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस मिलेगा। जो इस प्रकार है।

बीमा धन- 500000 रुपये

बोनस – 787500 रुपये

अंतिम अतिरिक्त बोनस- 1150000 रुपये
इस प्रकार कुल रकम Rs 2437500 रुपये वापसी होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो