उन्नावPublished: Sep 22, 2023 08:31:57 am
Narendra Awasthi
Mentha oil आज पिछले दिनों की तुलना में अच्छा व्यवसाय कर रहा है। आज का औसत मूल्य (price) 930 रुपए प्रति किलो रहने का अनुमान है।
Mentha oil price मेंथा के दामों में एक बार फिर वृद्धि देखी जा रही है। बाजार 21 सितंबर की तुलना में 11 रुपए प्रति किलो अधिक के साथ बंद हुआ। 22 सितंबर की सुबह 935.4 रुपए प्रति किलो के साथ बाजार खुला है। औसत मूल्य रुपए प्रति किलो रहने का अनुमान है। आज का सबसे खरीद मूल्य 934 रुपए प्रति किलो रह सकता है। कमोडिटी एक्सपर्ट के अनुसार इसके पहले बाजार 924.4 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ था।