नगर पालिका परिषद सदर उन्नाव सदर में 115 मतदाता थे। जिसमें 110 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि सिकंदरपुर सरोसी में 148 मतदाताओं में से 145, सिकंदरपुर करण 152 में 150, बिछिया 148 में 148, बांगरमऊ 162 में 162, गंज मुरादाबाद में 143 में 143, फतेहपुर 84 में 167 में 167, सफीपुर में 178 में 178, औरास में 144 में 144 जनप्रतिनिधियों ने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि नवाबगंज में 176 में 172, मियागंज में 178 में 176, हसनगंज में 192 में 191, पुरवा में 136 में 135, बीघापुर में 146 में 145, असोहा में 144 में 143, हिलौली में 151 में 150 और सुमेरपुर में 162 में 161 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार कुल 2642 मतदाताओं में 2620 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
यह भी पढ़ें
बिजली का बिल आधा करो घोषणा... पूरा करो, व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दिया ज्ञापन
कहां कितने मत पड़े
लखनऊ उन्नाव एमएलसी चुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने 6 विकास खंडों में शत-प्रतिशत मतदान किया है इसमें बिछिया 148 बांगरमऊ 162 गंज मुरादाबाद 143 फतेहपुर 84 167 और सफीपुर 178 शामिल है। जिले में कुल 2642 मतदाताओं में से 2620 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है इसमें कुल 1144 महिला मतदाताओं में से 1135 और 1498 पुरुष मतदाताओं में से 1485 ने मतदान किया है ।