उन्नावPublished: Oct 12, 2023 07:40:03 am
Narendra Awasthi
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी विकासखंड और नगर निकाय को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। सीडीओ ने सभी अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। दिए गए अधिकृत वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें-
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वर्ष 1523 जोड़ों की शादी का लक्ष्य रखा गया है। जिसे सभी विकासखंड और नगर निकायों के बीच बांटा गया है। योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्या और सामान्य वर्ग की बेटियों की शादी की जाती है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी विकासखंड और नगर निकाय दिए गए लक्ष्यों को शत प्रतिशत प्राप्त करें।