उन्होंने बताया कि झारखंड ईश्वर मंदिर में आज बड़ी संख्या में भक्तगण भोले की पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। आज नाग पंचमी के दिन गुड़ियों को पीटने की भी परंपरा है। इसको लेकर कई प्रकार की कथाएं सुनाई जाती है। इन कथाओं में भाई बहन के रिश्ते की झलक मिलती है। शेखपुर निवासी सुधीर ने चार भाई और एक बहन की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि बहन ने बिना भाई की अनुमति के शादी कर ली थी। जिससे कि उसके भाई नाराज हो गए और उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनकी पिटाई कर दी। शंकरपुर सराय में बड़ी संख्या में बहनों ने गुड़िया बनाकर सड़क पर डाल दी। जिसकी लड़कों ने जमकर पिटाई की। स्कूल में भी गुड़िया पीटने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।