scriptNCC cadet Ankit Shukla Unnao salute Republic Day Parade at Rajpath New | रिपब्लिक डे परेड में सलामी देगा उन्नाव के किसान का बेटा अंकित, क्षेत्र में खुशी की लहर | Patrika News

रिपब्लिक डे परेड में सलामी देगा उन्नाव के किसान का बेटा अंकित, क्षेत्र में खुशी की लहर

locationउन्नावPublished: Jan 08, 2023 09:06:00 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

54 बटालियन से सर्वप्रथम अंकित शुक्ला का चयन रिपब्लिक डे कैंप के लिए हुआ है। जिनके पिता साधारण किसान है।

रिपब्लिक डे परेड में सलामी देगा उन्नाव का NCC कैडेट व किसान का बेटा अंकित, क्षेत्र में खुशी की लहर

दिल्ली में होने वाली 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड में उन्नाव का बेटा अंकित शुक्ला उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र अंकित शुक्ला एनसीसी में कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर है। एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर की पोस्ट पाने के बाद अंकित शुक्ला का परिवार काफी खुश है। जिनके पिता साधारण किसान है। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने लेफ्टिनेंट डॉ उमेश सिंह को दिया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.