उन्नाव

उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा – 102 पर जाती रही आशा बहू की कॉल, नहीं उठा फोन, शिक्षिकाओं ने साड़ी व दुपट्टा से घेरा बना रास्ते में कराया प्रसव

– स्वास्थ्य सेवा की बदहाल स्थिति, मनमर्जी मुताबिक चलती है सेवा
– स्वास्थ्य कर्मी शासन पर भारी
– परिणाम प्रसूता ने रास्ते में दिया बच्चे को जन्म

उन्नावJul 10, 2019 / 11:21 am

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा – 102 पर जाती रही आशा बहू की कॉल, नहीं उठा फोन, शिक्षिकाओं ने साड़ी व दुपट्टा से घेरा बना रास्ते में कराया प्रसव

उन्नाव. योगी शासन चाहे जितने दावे कर ले प्रशासनिक व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। जिसमें स्वास्थ्य सेवा की स्थिति तो और भी बदहाल है। आशा बहू द्वारा 102 एंबुलेंस को कॉल करने के दौरान फोन रिसीव नहीं किया गया। वहीं दूसरी तरफ प्रसव की पीड़ा से छटपटाती महिला को देख आशा बहू ने मोटरसाइकिल से ही स्वास्थ्य केंद्र ले जाने को तैयार हुई। लेकिन रास्ते में ऐसी परिस्थिति बनी की सड़क किनारे ही महिला को प्रसव कराना पड़ा। इस संबंध में आशा बहू ने बताया कि उसने कई बार 102 पर कॉल करके एंबुलेंस बुलाने का प्रयास किया। लेकिन एंबुलेंस फोन नहीं उठा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी बातचीत करने का प्रयास किया गया। परंतु उनका भी मोबाइल फोन नहीं उठा।

 

सफीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा मामला

मामला सफीपुर क्षेत्र से जुड़ा है। फतेहपुर 84 क्षेत्र के गांव कांजीपुर बंगर निवासी महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। इस संबंध में उसने आशा बहू को इसकी जानकारी दी। आशा बहू रत्ना तिवारी ने गर्भवती महिलाओं के लिए बनाई गई 102 एंबुलेंस पर कॉल करके एंबुलेंस बुलाने का प्रयास किया। लेकिन उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। इसी बीच महिला की स्थिति बिगड़ती जा रही थी।

 

आशा बहू मोटरसाइकिल से ले जा रही थी प्रसव पीड़िता को

उसने पड़ोस में रहने वाले युवक की मोटरसाइकिल पर बैठाकर प्रसूता को सफीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगी। बांगरमऊ उन्नाव मार्ग पर स्थित माथर गांव के निकट महिला प्रसव की पीड़ा से तड़पने लगी। आशा बहू ने सड़क किनारे ही बाइक से उतारकर प्रसव कराने की कोशिश शुरू की। इसी बीच मौके से स्कूल चलो अभियान की रैली निकल रही थी। जिसमें साथ चल रही शिक्षिकाओं ने आशा बहु की मदद की और साड़ी और दुपट्टे से घेरा बना प्रसव कराया। प्रसव होने के बाद आशा बहू ने जच्चा-बच्चा को विक्रम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सफीपुर में भर्ती कराया। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के अनुसार जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। एंबुलेंस सेवा ना मिलने के कारण लोगों में रोष व्याप्त है। इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है।

Home / Unnao / उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा – 102 पर जाती रही आशा बहू की कॉल, नहीं उठा फोन, शिक्षिकाओं ने साड़ी व दुपट्टा से घेरा बना रास्ते में कराया प्रसव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.