scriptOil tanker crushed lucknow Agra express way | 20 हजार लीटर सरसों तेल भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटी, मची लूट | Patrika News

20 हजार लीटर सरसों तेल भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटी, मची लूट

locationउन्नावPublished: Jul 29, 2021 01:26:54 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे की घटना

20 हजार लीटर सरसों तेल भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटी, मची लूट
20 हजार लीटर सरसों तेल भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटी, मची लूट
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर चालक को जबकि लगने से तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें लोड 20000 लीटर सरसों तेल भी बन गया गनीमत रही कि चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई घटना के समय वह अकेले ही गाड़ी में था इस संबंध में थाना अध्यक्ष और आपने बताया कि किसी को चोट नहीं आई है। चालक टैंकर लेकर चला गया घटना बुधवार की सुबह लगभग 5:00 बजे की है। वही अब 20000 लीटर सरसों तेल भरने पहुंचे ग्रामीणों का वीडियो वायरल हो रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.