script

गरीब कल्याण दिवस के मौके पर सभी विकास खंडों में मेले का आयोजन, रूपरेखा निर्धारित

locationउन्नावPublished: Sep 23, 2021 08:42:20 am

Submitted by:

Narendra Awasthi

25 विभागों के विभागाध्यक्ष को बनाया गया नोडल अधिकारी दी गई जिम्मेदारी आय प्रमाण पत्र से लेकर बनेंगे आयुष्मान कार्ड

गरीब कल्याण दिवस के मौके पर सभी विकास खंडों में मेले का आयोजन, रूपरेखा निर्धारित

Patrika

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. 25 सितंबर का दिन गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रचार प्रसार करने का निर्देश शासन की तरफ से दिया गया है। मुख्य सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार विगत 15 सितंबर को बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए अधीनस्थों को जिलाधिकारी की तरफ से निर्देशित किया गया है। विकासखंड वार नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें

Weather Update – आंधी पानी के साथ मौसम में आएगा जबरदस्त परिवर्तन, जाने कैसा रहेगा आने वाले 3 दिनों का मौसम

नोडल अधिकारी के लिए नामित अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राजस्व विभाग द्वारा मेला में 5-5 लाभार्थियों को आय, जाति, निवास, खतौनी, बारासत प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए गए हैं। परियोजना निदेशक डीआरडीए के नेतृत्व में 50 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण को चाबी प्रदान कर सांकेतिक गृह प्रवेश कराया जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। इसी प्रकार उपायुक्त स्वत: रोजगार, सीएमओ, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, उप कृषि निदेशक प्रसार, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य 25 विभागों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो