
ऐसा भी होता है - सम्मोहित कर सेवानिवृत्त शिक्षक से ले लिए डेढ़ लाख रुपए, घर वाले हाथ मलते रहेगा
उन्नाव. धोखाधड़ी, चार सौ बीसी, फरेब करके कमाई करने के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। इसी प्रकार का एक नया तरीका पुरवा कोतवाली क्षेत्र के रतोसिया गांव में देखने को मिला। जब सेवानिवृत्त शिक्षक अपने खेत में गया तो देखा कि कुछ लोग खेत बराबर कर रहे हैं। हेमराज रावत ने खेत बराबर कर रहे युवकों से पूछा बिना मेरी अनुमति के खेत पर ट्रैक्टर क्यों चलाया जा रहा है। इस पर युवकों ने कहा हम सरकार की तरफ से आए हैं और आप की भूमि सरकार अपने कब्जे में लेकर सरकारी निर्माण कराएगी। सेवानिवृत्त शिक्षक हेमराज रावत उनकी बातें सुनकर घबरा गया और कहा कि ऐसा कैसेे हो सकता है बिना किसी जानकारी के सरकार उनकी जमीन कैसे ले सकती है।
बिना जानकारी के 1 बराबर करने पहुंच गए युवक
बातों बातों में युवकों ने शिक्षक को सम्मोहित कर दिया। हेमराज रावत के अनुसार काफी अनुनय विनय के बाद युवकों ने कहा कि यदि जमीन बचानी है तो उन लोगों को ट्रैक्टर का खर्च देना होगा। जो ₹5 लाख है। हेमराज ने बताया कि मान मुनव्वर के बाद डेढ़ लाख में बात बनी। हेमराज की माने तो युवकों ने उनके ऊपर ऐसा कुछ कर दिया कि जो कुछ वह कहते गए मैं करता चला गया। खेत से आकर उन्होंने घर पहुंचे चेक बुक लिया और आर्यावर्त ग्रामीण बैंक पहुंचकर बैंक सेे डेढ़ लाख रुपए निकाल युवकों को दे दिया। हेमराज ने बताया कि मोटरसाइकिल में बैठा कर युवकों ने उसे गांव के रास्ते में छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गए। बाद मेंं हेमराज किसी प्रकार बेसुध हालत में घर पहुंचा। कब घटना की जानकारी घर वालों को हुई। इस संबंध में हेमराज ने बताया कि उस पर युवकों ने क्या जादू किया कि वह जो कुछ बोलते गए मैं करता गया।
Published on:
24 Oct 2019 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
