scriptपंचायत चुनाव अपडेट – पंचायत चुनाव तारीख की घोषणा | Panchayat Election Update - Announcement of Election Date. | Patrika News

पंचायत चुनाव अपडेट – पंचायत चुनाव तारीख की घोषणा

locationउन्नावPublished: Mar 26, 2021 11:23:11 am

Submitted by:

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथियों की घोषणा की, चार चरणों में होंगे चुनाव

पंचायत चुनाव अपडेट - पंचायत चुनाव तारीख की घोषणा

Pattrika

उन्नाव. राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है यह चुनाव चार चरणों में होंगे। सूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। अब बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम नहीं किया जा सकता है। लोकार्पण व उद्घाटन कार्यक्रम भी नहीं हो सकते हैं।

 

कानपुर और लखनऊ मंडल के जिलों की तारीख

पहला चरण 15 अप्रैल को, दूसरा 19 अप्रैल को, तीसरा 26 अप्रैल को, चौथा और अंतिम 29 अप्रैल को होगा। इसी के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। अब किसी भी प्रकार का लोकार्पण किया उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार कानपुर नगर के पंचायत चुनाव आगामी 15 अप्रैल को होंगे। जबकि कानपुर देहात में 26 अप्रैल को चुनाव होगा। वही लखनऊ मंडल के जिले रायबरेली और हरदोई में 15 अप्रैल को लखनऊ और लखीमपुर खीरी में 19 अप्रैल को, उन्नाव में 26 अप्रैल को, जबकि सीतापुर में 29 अप्रैल को चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो